Kavita Chaudhary Passed Away: शुक्रवार, 15 फरवरी को मुंबई के B-Town दुखद खबर सामने आई. टीवी की एक मशहूर एक्ट्रेस कविता चौधरी का आज निधन हो गया. दुरदर्शन चैनल के पॉपुलर टीवी शो ‘उड़ान( Udaan)’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली मशहूर अदाकारा का कविता चौधरी ने 67 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. दूरदर्शन के पॉपुलर शो ‘उड़ान’ मे IPS अफसर कल्याणी सिंह का रोल प्ले कर उन्होंने सिनेमा प्रेमियों के बीच अपनी खास जगह बनाई थी.
अनंग देसाई और भतीजे अजय सयाल ने दी जानकारी
मिल रही जानकारी के अनुसार कविता चौधरी का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है. 67 साल की उम्र में कविता चौधरी के निधन की खबर को उनके नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई के दौरान दोस्त बने और एक्टर अनंग देसाई ने पुष्टि की है. उन्होंने मीडिया को बताया है कि कविता चौधरी शुक्रवार, 15 फरवरी की रात को ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वहीं एक्ट्रेस कविता चौधरी के भतीजे अजय सयाल ने भी एक्ट्रेस के निधन की जानकारी दी है.
अमृतसर में हुआ अंतिम संस्कार
एक्ट्रेस कविता चौधरी के भतीजे अजय सयाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि कविता चौधरी बीते तीन-चार दिनों से अमृतसर के एक हॉस्पिटल में भर्ती थीं. इसी बीच बीती रात 8:30 बजे एक्ट्रेस की तबीयत बिगड़ी और उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि वह कई सालों से कैंसर बीमारी से भी पीड़ित थीं. कविता चौधरी का अंतिम संस्कार अमृतसर में ही कर दिया गया है.
बहन की रियल लाइफ स्टोरी पर बनाया शो
बताते चलें कि वर्ष 1989 में दुरदर्शन चैनल पर ‘उड़ान’ शो टेलिकास्ट हुआ था. इस शो में कविता चौधरी ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर एक्टिंग की. इसके साथ ही उन्होंने ही इस शो को लिखने से लेकर इसका डायरेक्शन भी किया. जानकारी के लिए दरअसल, ये शो एक्ट्रेस की सगी बहन कंचन चौधरी की रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर्ड था. कंचन चौधरी किरण बेदी के बाद दूसरी महिला IPS अफसर बनी थी. इसके अलावा उन्हें पॉपुलर सर्फ के ऐड के लिए भी जाना जाता है, जिसमें वह ललिता जी के किरदार में नजर आई थी.