Vistaar NEWS

‘कॉलर ट्यून’ पर Amitabh Bachchan को यूजर्स करने लगे ट्रोल, बिग बी ने दिया करारा जवाब

Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan: पिछले कुछ महीनों से भारत में हर फोन कॉल से पहले साइबर क्राइम जागरूकता के लिए एक 30 सेकंड की कॉलर ट्यून बज रही है. इसमें बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की आवाज है. इस कॉलर ट्यून में अमिताभ लोगों को अनजान कॉल्स, लिंक्स और ओटीपी साझा न करने की सलाह देते हैं. हालांकि, इस कॉलर ट्यून से कई लोगों को परेशानभी हो रहे हैं. खासकर इमरजेंसी कॉल्स के दौरान. इसी बीच सोशल मीडिया पर लोग इस कॉलर ट्यून को बंद करने की मांग कर रहे हैं, और कुछ ने तो अमिताभ बच्चन को सीधे ट्रोल करना शुरू कर दिया.

ट्रोलर्स को बिग बी का करारा जवाब

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई यूजर्स ने अमिताभ बच्चन को निशाना बनाया. एक यूजर ने लिखा- ‘फोन पर बोलना बंद करो भाई,’ जिसका जवाब अमिताभ ने अपने मजाकिया अंदाज में दिया- ‘सरकार को बोलो भई, उन्होंने हमसे कहा सो किया.’ एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की- ‘सॉलिड गांजा फूंकते हो सर,’ जिसके जवाब में बिग बी ने लिखा- ‘एक गांजा फूंके हुए ही ऐसा लिख सकता है, जैसा आपने लिखा है.’ एक और यूजर ने उन्हें ‘बुड्ढा सठिया गया है’ कहकर ट्रोल किया, तो अमिताभ ने जवाब दिया- ‘भगवान करे आप भी सठियाएं.’ उनके इन जवाबों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं और फैंस ने उनके मजाकिया अंदाज की तारीफ की.

सोशल मीडिया पर अमिताभ की सक्रियता

अमिताभ बच्चन न केवल अपनी फिल्मों के लिए बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता के लिए भी जाने जाते हैं. वे नियमित रूप से अपने फैंस के सवालों का जवाब देते हैं और ट्रोल्स को भी अपने अनोखे अंदाज में जवाब देना जानते हैं. हाल ही में, उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘कालीधर लापता’ के ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा- ‘जी हां हुजूर, मैं भी एक फैन हूं तो!!!’ इस पोस्ट पर भी कई यूजर्स ने मजेदार और ट्रोलिंग कमेंट्स किए, जिनका अमिताभ ने अपने चिर-परिचित अंदाज में जवाब दिया.

अमिताभ के जवाबों की तारीफ

अमिताभ बच्चन के ट्रोलर्स को दिए गए जवाबों की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. फैंस उनके हाजिरजवाबी और बेबाक अंदाज को पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने उनकी तुलना उनकी फिल्म के गाने से करते हुए लिखा- ‘अमिताभ बच्चन अपने स्टाइल में हेटर्स को जवाब देते हैं.’ वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि कॉलर ट्यून के लिए अमिताभ को दोष देना गलत है, क्योंकि यह सरकार की पहल है, और वे केवल अपनी आवाज दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh की ‘Sardar Ji 3’ के भारत में रिलीज पर रोक, पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी से बढ़ा विवाद

अमिताभ के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे. वे ‘रामायण पार्ट-1’ में जटायु की भूमिका निभा सकते हैं, जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल में हैं. इसके अलावा, वे ‘ब्रह्मास्त्र 2’ और ‘कल्कि 2898 AD’ जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगे. उनकी पिछली फिल्म ‘वेट्टैयन’ (2024) में उनके अभिनय को काफी सराहना मिली थी.

Exit mobile version