Kesari Chapter 2: जलियावाला बाग हत्याकांड की घटना इतिहास के पन्नों में काले अक्षरों से लिखी गई है. भारत में शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जो इस नरसंहार को भूल पाएगा. अब इसी जलियावाला बाग हत्याकांड पर आधारित अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘केसरी 2’ (Kesari 2) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म रिलीज होने से पहले इसकी स्पेशल स्क्रिनिंग हुई थी. ‘केसरी 2’ के इस स्पेशल स्क्रिनिंग में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे शामिल हुए. इस स्क्रिनिंग
में विक्की कौशल भी पहुंचे थे. फिल्म देखने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी खूब तारीफ की है.
हाल ही में ‘छावा’ मूवी से तारीफ बटोरने वाले बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने ‘केसरी 2’ को देखा और तारीफ की. आज रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार, आर मधावन और अन्नया पांडे ने अपनी एक्टिंग से फिल्म देख रहे लोगों का दिल जीत लिया. इस फिल्म को देखने के बाद थिएटर में इंकलाब के नारे लग रहे हैं. लोगों की आंखे नम हो रही हैं. विक्की कौशल ने फिल्म देखने के बाद इसका रिव्यू अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
क्या बोले विक्की कौशल
फिल्म की स्पेशल स्क्रिनिंग के बाद विक्की कौशल ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ‘एक अनकही कहानी, जिसे बहुत ही हिम्मत और ईमानदारी के साथ बताया गया है. करण एस त्यागी के डायरेक्शन की ये एक बेहतरीन शुरुआत है! हमारे इतिहास के इस महत्वपूर्ण अध्याय को बड़े पर्दे पर लाने के लिए पूरी टीम को बधाई. अक्षय कुमार, आर. माधवन, अनन्या पांडे- बिल्कुल जादू. इसे मिस न करें.’ एक्टर के इंस्टा पर लगी स्टोरी अब जमकर वायरल हो रही है.
जानें ‘केसरी 2’ की कहानी
‘केसरी 2’ अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ की कढ़ी को आगे बढ़ाती है. फिल्म ‘केसरी’ सारागढ़ी के युद्ध पर केंद्रित थी. वहीं, ‘केसरी 2’ बिट्रिश शासन के दौरान 1919 के ‘जलियावाला बाग हत्याकांड’ पर आधारित है. इस फिल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं. सी. शंकरन नायर एक निडर वकील थे. वह ब्रिटिश साम्राज्य से बड़े ही साहस के साथ मुकाबला किया था. अन्नया पांडे, नायर की सहयोगी वकील के रुप में अहम भूमिका निभा रही हैं.
फैंस के रिएक्शन
जिन लोगों ने यह फिल्म देख ली है वह फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. जो लोग थिएटर में इस फिल्म को देख रहे हैं उनकी आखें नम हो जा रही हैं. थिएटर में इस फिल्म को देखने के बाद ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारे लग रहे हैं. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ की है. एक दर्शक ने कहा- ‘केसरी 2 मास्टर हिस्टोरिकल है. करण सिंह त्यागी आउटस्टैंडिंग है, अक्षय कुमार ब्रिलिएंट हैं. माधवन सॉलिडफॉर्म में है. फिल्म मस्ट वॉच है.’
यह भी पढ़ें: दुल्हन की डिमांड नहीं हुई पूरी तो तोड़ दी शादी, बैरंग लौटी बारात
फिल्म का बजट
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘केसरी चैप्टर 2’ को पहले दिन ठीक-ठाक ओपनिंग मिल रही है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अभी तक करीब 3 करोड़ की कमाई कर ली है. अब देखना होगा ‘केसरी 2’ अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ के पहले दिन के कलेक्शन को बीट कर पाती है या नहीं.
