Poonam Pandey: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे अक्सर अपने बयानों और हरकतों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन सेल्फी लेने के बहाने उन्हें किस करने की कोशिश करता दिख रहा है. इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है और सोशल मीडिया पर इस पर जमकर बहस छिड़ गई है. कुछ लोगों को यह एक पब्लिसिटी स्टंट लग रहा है, जिसे जानबूझकर वायरल किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वीडियो 21 फरवरी का बताया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पूनम पांडे पैपराजी से बातचीत कर रही थीं, तभी एक फैन उनके पास आकर सेल्फी लेने की बात करता है. लेकिन जैसे ही वह सेल्फी लेने के लिए आगे बढ़ता है, वह अचानक पूनम को जबरन किस करने की कोशिश करता है. इस हरकत से पूनम पांडे हैरान रह जाती हैं और तुरंत उस व्यक्ति को धक्का देकर खुद से दूर कर देती हैं. मौके पर मौजूद पैपराजी फैन को डांटते हुए वहां से हटने को कहते हैं.
सोशल मीडिया पर पब्लिसिटी स्टंट बता रहे लोग
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और इस पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई यूजर्स इस घटना को लेकर गुस्सा जता रहे हैं और इसे महिलाओं की सुरक्षा के लिए खतरनाक बता रहे हैं. वहीं, कुछ लोग इस मामले को पब्लिसिटी स्टंट और वीडियो को स्क्रिप्टेड भी बता रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “यह वही महिला है जिसकी पिछले साल मौत हो गई थी, पब्लिसिटी के लिए कुछ भी.”
एक यूजर्स ने इस घटना पर लिखा, “यह शुद्ध प्रचार है, कुछ महिलाएं आदतन पुरुषों को बदनाम करती हैं. पूनम पांडे पब्लिसिटी स्टंट के लिए जानी जाती हैं, जिसमें पिछले साल अपनी खुद की मौत का नाटक करना भी शामिल है. उनके इतिहास को देखते हुए, मैं ऐसी नौटंकी पर भरोसा नहीं करता.”
एक यूजर ने किस करने की कोशिश करने वाले युवक के बारे में लिखा, “वायरल वीडियो में पूनम पांडे को किस करने की कोशिश कर रहे प्रशंसक की पहचान एक अभिनेता और कास्टिंग निर्देशक के रूप में हुई है.” हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: ‘Chhaava’ की दहाड़ बरकरार, तोड़ा कई फिल्मों का रिकॉर्ड, की 310 करोड़ की कमाई
विवादों में रही हैं पूनम पांडे
यह पहली बार नहीं है जब पूनम पांडे किसी विवाद का हिस्सा बनी हैं. इससे पहले भी वह अपने बयानों और बोल्ड कंटेंट को लेकर विवादों में घिरी रही हैं. पिछले साल उन्होंने सर्वाइकल कैंसर से खुद की मौत की खबर फैलाई थी. बाद में एक वीडियो जारी कर कहा, “मैं जिंदा हूँ और मेरी मौत की खबर झूठी थी. लेकिन कई महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से अपनी जान गंवा चुकी हैं. यह बीमारी रोकी जा सकती है, लेकिन ज्यादातर लोग नहीं जानते कि क्या करना चाहिए. सिर्फ दो चीजें जरूरी हैं – समय पर टेस्ट करवाना और HPV वैक्सीन लगवाना.” हालांकि, इस बार मामला उनकी निजी सुरक्षा से जुड़ा है, जिससे यह और गंभीर बन जाता है.
