Vikrant Massey: बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्टिंग करियर से रिटायरमेंट के संकेत दिए थे. इसके बाद इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों के बीच हलचल मच गई. उनके इस पोस्ट को लेकर कयास लगाए जाने लगे कि वे अपने करियर के शिखर पर रहते हुए एक्टिंग को अलविदा कह रहे हैं. हालांकि, विक्रांत ने अब स्पष्ट कर दिया है कि वे रिटायर नहीं हो रहे, बल्कि केवल ब्रेक लेना चाहते हैं.
विक्रांत ने अपने पोस्ट में लिखा था, “पिछले कुछ साल मेरे लिए अद्भुत रहे हैं. लेकिन अब यह समय है खुद को संभालने और घर लौटने का. मैं एक पति, पिता और बेटे के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को निभाना चाहता हूं.” उन्होंने अपने फैंस को सपोर्ट और प्यार के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि जब तक समय सही न लगे, वे एक्टिंग से दूर रहेंगे.
‘रिटायरमेंट नहीं, सिर्फ लंबा ब्रेक’
विक्रांत मैसी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, “मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं. मुझे सिर्फ एक लंबा ब्रेक चाहिए ताकि मैं अपनी सेहत पर ध्यान दे सकूं और परिवार के साथ समय बिता सकूं.” उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने जो फिल्में साइन की हैं, उन्हें पूरा करने के बाद ही ब्रेक लेंगे.
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि वे 2025 में अपनी आखिरी दो फिल्मों के बाद एक्टिंग से कुछ समय के लिए दूर हो जाएंगे. विक्रांत ने इस फैसले के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि वे हाल ही में पिता बने हैं और अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: Bollywood: Sunny Leone का हैदराबाद में होने वाला शो क्यों हुआ रद्द? जानिए ऑर्गेनाइजर ने क्या कहा
फैंस के लिए उम्मीद
हालांकि, विक्रांत ने शोबिज़ में अपनी वापसी की समय सीमा को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है. उन्होंने इतना जरूर कहा है कि वे सही समय पर इंडस्ट्री में वापसी करेंगे. फिलहाल, उनके फैंस उनकी आखिरी दो फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं. विक्रांत मैसी का यह फैसला दर्शाता है कि सफलता के शिखर पर भी व्यक्तिगत जीवन और सेहत को प्राथमिकता देना कितना महत्वपूर्ण है. उनके इस साहसिक कदम को फैंस और इंडस्ट्री से पूरा समर्थन मिलने की उम्मीद है.