Vistaar NEWS

टॉप 4 में पहुंची ‘War 2’, 300 करोड़ का आंकड़ा किया पार, ये फिल्में अब भी आगे

War 2

300 करोड़ के क्लब में War 2 शामिल

War 2 Box Office Collection: ‘War 2’ ने रिलीज के महज 10 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. फिल्म ने भारत में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसके साथ ही यह बॉलीवुड की टॉप 4 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है, लेकिन फिल्म अभी भी कुछ दिग्गजों से पीछे बनी हुई है

War 2 का बॉक्स ऑफिस सफर

‘War 2’ 14 अगस्त को रिलीज हुई थी और ओपनिंग वीकेंड से ही इसने तहलका मचा दिया. पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 250 करोड़ रुपये से अधिक कलेक्शन कर लिया था. दूसरे हफ्ते में भी इसकी रफ्तार धीमी नहीं पड़ी, और 24 अगस्त तक भारत में इसका कुल कलेक्शन 320 करोड़ रुपये पहुंच गया है. फिल्म का साउथ इंडिया में जबरदस्त प्रदर्शन रहा, जहां जूनियर एनटीआर के फैन बेस ने इसे बूस्ट दिया है.

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक की मूवी ने 10वें दिन भारत में 6.25 करोड़ का बिजनेस किया है. इस मूवी के भारतीय कलेक्शन की बात करें तो मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 214.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन में ऋतिक रोशन की मूवी ने 320 करोड़ रुपयों का आंकड़ा पार कर लिया है. इस आंकड़े के हिसाब से ये मूवी इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले चौथी मूवी बन गई है.

टॉप 4 की में शामिल

‘वॉर 2’ अभी रजनीकांत की ‘कुली’, विक्की कौशल की ‘छावा’ और अहान पांडे की ‘सैयारा’ से अभी पीछे चल रही है. ‘कुली’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें रजनीकांत की मूवी ने अब तक 447.5 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं छावा का कलेक्शन 807.91 करोड़ और सैयारा का 551.5 करोड़ है. ऋतिक की वॉर 2 अभी इन मूवीज का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है.

यह भी पढ़ें: Tehran Review: जॉन अब्राहम की दमदार एक्टिंग, आंखें खोल देगी फिल्म की अनटोल्ड स्टोरी, बिना हो-हल्ला जागेगी देशभक्ति

बता दें ऋतिक और जूनियर NTR की मूवी में लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इस मूवी में कई धांसू एक्शन सीन्स दिए हैं. सोशल मीडिया पर उनके सीन्स की काफी तारीफ हो रही है. कियारा ने पहली बार किसी मूवी में एक्शन सीन्स किए हैं.

Exit mobile version