Saif Ali Khan: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान पर बीती रात 2 बजे उनके घर में एक चोर घुस आया, जिसके बाद सैफ पर धारदार हथियार से हमला हुआ. इस हमले में सैफ घायल हो गए हैं और फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
सैफ अली खान बांद्रा के एक पॉश अपार्टमेंट में रहते हैं, जो सातवीं मंजिल पर स्थित है. इस घटना ने सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीक्षित गेडाम ने बताया कि रात 3 बजे के आसपास इस घटना की जानकारी मिली. पुलिस ने बताया कि घटना से पहले की सीसीटीवी फुटेज में कोई बाहरी व्यक्ति अंदर जाता नहीं दिखा. इससे पुलिस को शक है कि हमलावर पहले से ही घर के अंदर मौजूद था.
क्या डक्ट के रास्ते हुई एंट्री?
पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि सैफ और करीना के घर में एक डक्ट है, जो सीधे बेडरूम में खुलती है. शुरुआती जांच में शक जताया जा रहा है कि हमलावर ने इसी डक्ट के जरिए घर में घुसपैठ की होगी. सीसीटीवी फुटेज में किसी अनजान व्यक्ति के घर में दाखिल होने का कोई सबूत नहीं मिला है. मुंबई पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. सैफ के घर के पांच स्टाफ मेंबर्स से पूछताछ की जा रही है. पुलिस हर एंगल से घटना की तहकीकात कर रही है.
सैफ पर हमले की पूरी कहानी
हमला सैफ अली खान के बच्चों के कमरे में हुआ. चोर और सैफ के बीच हाथापाई हुई, जिसके दौरान हमलावर ने चाकू से सैफ पर 6 बार वार किया. इनमें से दो घाव गंभीर हैं—एक गर्दन पर और दूसरा रीढ़ के पास. घटना के दौरान घर पर मौजूद एक महिला स्टाफ भी घायल हुई है. लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉक्टर नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान को सुबह 3:30 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें: एक्टर Saif Ali Khan पर अटैक, देर रात घर में घुसे चोर ने चाकू से किया हमला
परिवार की प्रतिक्रिया
सैफ की टीम ने मीडिया को बताया कि यह घटना चोरी की कोशिश का नतीजा थी. टीम ने बयान जारी कर कहा कि सैफ की सर्जरी चल रही है और वे खतरे से बाहर हैं. करीना कपूर की टीम ने भी बयान में कहा कि परिवार पूरी तरह सुरक्षित है और मीडिया व फैंस से धैर्य बनाए रखने की अपील की.