Bigg Boss 18: आज Big Boss 18 का ग्रैंड फिनाले है. जिसमें आज शो के विनर के नाम की घोषणा होगी. लेकिन उससे पहले बिग बॉस 18 के घर में एल्विश यादव अपने दोस्त रजत दलाल का साथ देने आए थे. मगर उनके बोल इस दौरान बिगड़ गए. दरअसल बिग बॉस के घर एक प्रेस कांफ्रेंस किया गया. जिसमें एल्विश यादव (Elvish Yadav) सहित घर के सदस्यों के सपोर्टर्स को बुलाया गया था. एल्विश भी अपने दोस्त रजत दलाल को सपोर्ट करने पहुंचे थे. लेकिन इसी दौरान मीडिया के सवालों पर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि अब इसका हर्जाना उनके दोस्त रजत दलाल को ग्रैंड फिनाले में भुगतना पड़ सकता है.
एल्विश ने खुद को बताया मीडिया
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले से पहले घर के सदस्यों के सपोर्टर्स को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आमंत्रित किया गया था. वैसे तो इस प्रेस कांफ्रेंस में एल्विश यादव को मीडिया के सवालों का जवाब देने के लिए बुलाया गया था. मगर उन्होंने पूछे गए सवालों का जवाब देने से मना कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें और उनके दोस्त रजत दलाल को मीडिया की जरूरत नहीं है, क्योंकि वो खुद ही मीडिया हैं.
क्या है पूरा मामला?
शो के अंदर चल रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर ने एल्विश यादव और शिल्पा शिंदे से पूछा- ‘आप दोनों ही बिग बॉस के विनर रह चुके हैं. लेकिन शिल्पा जी, जब आप इस शो का हिस्सा थे, तब ये शो एक पर्सनालिटी शो था. लोग देखते थे कि कंटेस्टेंट घर में क्या कर रहा है और उसके इर्द-गिर्द वोटिंग होती थी. लेकिन एल्विश के समय बिग बॉस पर्सनालिटी शो नहीं बल्कि पॉप्युलैरिटी शो बन गया. आज आपको ऐसे नहीं लगता कि जिसके ज्यादा फॉलोअर्स हैं, वो ही इस शो को जीत सकता है. रजत भी हमेशा ये कहते रहते हैं कि बाहर उनके रिश्ते हैं, जो उन्हें ये शो जीतने में मदद करेंगे.’
इस सवाल का जवाब देते हु शिल्पा शिंदे ने कहा- ‘मैं भी वही सोच रही थीं. अभी-अभी मेरे कानों तक ये खबर पहुंचीं कि रजत दलाल को भर-भरकर वोट्स आ रहे हैं. हम भी करणवीर को वोट कर रहे हैं. लेकिन ये एक ऑर्गेनिक वोटिंग है. लेकिन ये भर-भरकर वोट्स क्या होते हैं.’
शिल्पा की बातें सुन एल्विश ने रिएक्ट करते हुए कहा- ‘मेरे फॉलोअर्स खैरात में थोड़ी ही आ गए हैं. रजत मेरा दोस्त है और हम उसे सपोर्ट कर रहे हैं, इसपर मेरी गलती क्या है? करणवीर के दोस्त भी तो बाहर उनके लिए वोट कर रहे हैं.’ इतना ही नहीं इसके बाद भी एल्विश यादव ने आगे कहा- ‘जैसे वो मीटअप कर रहे हैं, वैसे बाकियों के बस की हो, तो वह करवा लें. हमारी मर्जी भाई, फिर हम मीटअप करें, या फिर चांद पर जाए. अगर आपको इतनी ही दिक्कत है, तो आप बिग बॉस वालों को बोलो न, क्यों बुलाते हैं फिर? रजत दलाल यहां दीवार तोड़कर थोड़ी ही आया है, उसे बिग बॉस वालों ने बुलाया है. क्यों रखा फिर ऐसे दो बंदों को. ये पागलपन है यार.’
एटीट्यूड में एल्विश ने दिया जवाब
इसके बाद जब मीडिया और एल्विश के बीच बातें बढ़ने लगी, तो वहां मौजूद संदीप सिकंद ने कहा कि बिग बॉस एक पर्सनालिटी का शो है, अब आप चुम दरांग का उदहारण लीजिए, चुम ने अपनी पर्सनालिटी से सबका दिल जीत लिया है, मैं उसे पहले नहीं जानता था. लेकिन अब जानता हूं. इस बात पर भी एल्विश यादव भड़क गए. उन्होंने एटीट्यूड के साथ बोला कि मैं तो उसे आज भी नहीं जानता.
यह भी पढ़ें: “पंजाब से फंडिंग, सिसोदिया- आतिशी को तो केजरीवाल…”, प्रवेश वर्मा ने AAP पर लगाए कई गंभीर आरोप
मीडिया पेड है- एल्विश यादव
ये बातें आगे बढ़ी तो एल्विश ने मीडिया पर आरोप लगाया कि वे पेड हैं और जो सवाल पूछते हैं, उसमें वे करणवीर को अच्छा दिखा रहे हैं और बाकी सभी को बुरा बता दिया. इस बयान के बाद, शिल्पा शिंदे और बरखा बिष्ट जैसी एक्ट्रेसेज भी नाराज हो गईं. अब एल्विश के ओवर कॉन्फिडेंस और मीडिया से बहस के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि उनके दोस्त रजत दलाल के ‘बिग बॉस’ के ग्रैंड फिनाले पर इसक असर पड़ सकता है.
आज Big Boss 18 का Grand Finale
आज बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले है. टॉप 6 में विवियन डीसेना, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, चुम दरंग और अविनाश मिश्रा हैं. इन 6 प्रतिभाशाली कंटेस्टेंट में से ही एक विजेता बनेगा. भले ही विनर का नाम आज रात को पता चलेगा, लेकिन सोशल मीडिया पर रजत, विवियन और करण के नाम पर खूब चर्चे हो रही है. इस सीजन कौन विनर बनेगा, इसका खुलासा आज रात हो जाएगा.