Vistaar NEWS

Winter Movie Releases: इन सर्दियों में सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रही हैं ये 5 धांसू फिल्में, नोट कर लें रिलीज डेट

Winter Movie Releases

विंटर रिलीज मूवी

Winter Movie Releases: अक्टूबर का महीना अभी खत्म भी नहीं हुआ है और सर्दी के मौसम ने अभी से दस्तक देना शुरू कर दिया है. इस सर्दियों के मौसम में सिनेमा लवर्स के लिए एंटरटेनमेंट का भरपूर इंतजाम है. इस विंटर्स एक से बढ़कर एक हिंदी और साउथ से लेकर हॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. इसमें ‘धुरंधर’, अवतार 3, ‘तेरे इश्क में’ से लेकर ‘मस्ती 4’ जैसी फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों की रिलीज डेट आ चुकी है.

मस्ती4 : रितेश, विवेक और आफताब की तिकड़ी

कॉमेडी-फ्रेंचाइजी की धमाकेदार मूवी ‘मस्ती 4’ का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. दर्शकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. ये फिल्म सिनेमाघरों में  नवंबर 2025 में रिलीज हो रही है. ‘मस्ती 4’ में एक बार फिर रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की तिकड़ी देखने को मिलेगी. मिलाप जवेरी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

तेरे इश्क में : तमिल में भी रिलीज होगी

कृति सेनन और धनुष की लव स्टोरी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं. ये बेहतरीन लव स्टोरी फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्‍म हिंदी के साथ-साथ तमिल भाषा में भी रिलीज होगी.

धुरंधर : 5 दिसंबर को रिलीज होगी

रणवीर सिंह की गैंगस्टर-एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ कड़कड़ाती सर्दी के बीच दिसंबर में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल अहम रोल में नजर आएंगे. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है.

अवतार: फायर एंड ऐश

हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ अपने तीसरे पार्ट के साथ इस साल बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में एक बार फिर सैम वर्थिंगटन, जो सलदाना, सिगॉरनी वीवर और स्टीफन लैंग नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: South OTT Release This Week: Kantara से लेकर Lokah तक…इस हफ्ते रिलीज होंगी साउथ सिनेमा की ये धांसू फिल्में

तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी

समीर संजय विद्वंस के डायरेक्शन में बनी  फिल्‍म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ 31 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होगी. इस फिल्‍म में कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या पांडे इश्क फरमाती नजर आएंगी.

Exit mobile version