Vistaar NEWS

स्मृति ईरानी की वापसी के साथ ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’ का सेट बना छावनी, Z+ सिक्योरिटी के साथ टैप हो रहे फोन!

Smriti Irani

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: भारतीय टेलीविजन के इतिहास का एक आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की याद आज भी सबके दिलों में जिंदा है. कुछ दिन पहले इस शो के दूसरे पार्ट को लेकर जानकारी दी गई थी कि यह फिर से आ रहा है. इसमें स्मृति ईरानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इसी बीच अब इसके दूसरे पार्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. शो की शूटिंग को लेकर सेट पर स्मृति ने ऐसी सख्ती बरती है कि सेट किसी छावनी से कम नहीं लग रहा!

20-एपिसोड का होगा शो

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शो का रिबूट वर्जन, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ बनने जा रहा है. यह Jio Hotstar पर 20-एपिसोड की मिनी-मूवी सीरीज के रूप में दस्तक देने वाला है. इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी खासियत है स्मृति ईरानी का तुलसी वीरानी के किरदार में दोबारा लौटना. जो एक समय में हर घर की फेवरेट बहु हुआ करती थीं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने सेट पर सख्ती बरती है.

Z+ सिक्योरिटी तमाशा

सूत्रों के मुताबिक, स्मृति ईरानी ने शो के सेट पर Z+ सिक्योरिटी लागू कर दी है. सेट पर किसी भी तरह की लीक से बचने के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं. बताया जा रहा है कि सेट पर मौजूद सभी लोगों के मोबाइल फोन टैप किए जा रहे हैं ताकि कोई भी स्क्रिप्ट, सीन या अन्य जानकारी बाहर न जाए. केवल स्मृति ईरानी, उनके को-स्टार अमर उपाध्याय (जो फिर से मिहिर वीरानी की भूमिका में हैं) और प्रोड्यूसर एकता कपूर को ही मोबाइल इस्तेमाल करने की छूट दी गई है. बाकी क्रू मेंबर्स को अपने फोन सेट के बाहर जमा कराने पड़ रहे हैं. एक सूत्र ने मजाक में कहा- ‘यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता!’

क्यों इतनी सख्ती?

स्मृति और एकता कपूर इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद संजीदा हैं. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने 2000 के दशक में भारतीय टेलीविजन को नया आयाम दिया था, और इस रिबूट से फैंस की उम्मीदें आसमान छू रही हैं. स्मृति नहीं चाहतीं कि शो का कोई भी हिस्सा लीक हो, जिससे दर्शकों का रोमांच कम हो. इसके अलावा, स्मृति की पॉलिटिकल बैकग्राउंड और उनकी हाई-प्रोफाइल पर्सनैलिटी को देखते हुए सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम स्वाभाविक भी माने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘सिंदूर भारत के शौर्य का प्रतीक…’, पीएम मोदी बोले- दुश्मन ने हिमाकत की तो गोली का जवाब गोले से देंगे

शो का नया अवतार

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में कहानी को मॉडर्न टच दिया गया है, लेकिन इसका मूल भाव वही पारिवारिक मूल्यों, रिश्तों की उलझनों और तुलसी वीरानी की दमदार मौजूदगी के साथ रहेगा. स्मृति और अमर उपाध्याय के अलावा कुछ नए चेहरों को भी कास्ट किया गया है. जिनके नाम अभी गुप्त रखे गए हैं. शो की शूटिंग मुंबई और दिल्ली में हो रही है, और Jio Hotstar पर इसे 2025 के अंत तक रिलीज करने की तैयारी है.

Exit mobile version