Article 370 Trailer: यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म आर्टिकल 370 का ट्रेलर जारी हो चुका है. ट्रेलर में कश्मीर घाटी का हालात बयां किए गए हैं. अनुच्छेद 370 को हटाने में किस तरह से प्रयास और जटिलताएं सामने आई, इसकी झलक ट्रेलर भी देखी जा रही है. यह फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होगी. ‘आर्टिकल 370’ डायरेक्टर आदित्य सुहास जांभले के निर्देशन में बनी है.
एक्शन अंदाज में यामी गौतम
आर्टिकल 370 में यामी गौतम इंडियन स्पाई ऑफिसर की भूमिका में मौजूद हैं, जिसमें वो एक्शन में भी दिखेंगी. फिल्म को लेकर यामी काफी दिनों से चर्चाओं में बनी हुई हैं. जियो स्टूजियो ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया है.
YAMI GAUTAM: ‘ARTICLE 370’ TRAILER IS HERE… 23 FEB RELEASE… #JioStudios and #B62Studios unveil #Article370Trailer.
Starring #YamiGautam with #Priyamani, #Article370 is an action-political drama inspired by true events.
Directed by #NationalAward… pic.twitter.com/cf7iOomwqm
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 8, 2024
पीएम मोदी के रोल में अरुण गोविल
भगवान राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोल में दिखाई दे रहे हैं. हैं. वे फिल्म में 14 फरवरी को हुए पुलवामा अटैक में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं. ये सीन एक बार फिर दर्शकों के दिलों में उस घाव को हरा कर सकता है जिसका जख्म अभी भी हर भारतीय के दिलों में जिंदा है.
2024 till date , one of the best trailers of the year !
— Vijay Kothari (@TheVjKothari) February 8, 2024
ट्रेलर के साथ शेयर की गुड न्यूज
यामी गौतम जल्दी ही मां बनने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो 5 मंथ की प्रेग्नेंट हैं. हालांकि अभी खुद एक्ट्रेस ने इन रिपोर्ट्स को कंफर्म नहीं किया है. मगर यामी अपने ब्लेजर से बेबी बंप को छुपाती हुई नजर आईं. वहीं फिल्मी हलकों में भी खबरें हैं कि अदाकारा जल्दी ही मां बनने वाली हैं. हाल ही में आदित्य को फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के प्रमोशन के दौरान वाइफ यामी का खास ख्याल रखते हुए भी देखा गया था. सच्ची घटना से प्रेरित ये इस मूवी का ये ट्रेलर काफी असरदार है. रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर इसे फैंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिलना शुरू हो गया है.