Yuzvendra Chahal-Dhanashree: काफी समय से तलाक की खबरों को लेकर सुर्ख़ियों में रहे भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अब ऑफिशियली अलग हो चुके हैं. दोनों के तलाक को कोर्ट ने मंजूरी दे दी है. दोनों ने कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद यह आधिकारिक तौर पर अलग हो गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अंतिम सुनवाई और सभी आवश्यक औपचारिकताएं गुरुवार, 20 फरवरी को बांद्रा फैमिली कोर्ट में हुईं. जिसमें दोनों सुबह 11 बजे से उपस्थित हुए. इसके बाद दोनों ने कोर्ट के सामने अपनी अपनी बातें रखी जिसके बाद अदालत ने इनकी तलाक की अर्जी स्वीकार कर ली.
दोनों ने कोर्ट के सामने अपनी अपनी बातें रखी जिसके बाद अदालत ने इनकी तलाक की अर्जी स्वीकार कर ली.
तलाक के बाद शेयर किए पोस्ट
तकाल मिलने के बाद युजवेंद्र और धनश्री ने अपने अपने इंस्टा पर एक एक स्टोरी शेयर की. युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि मैं जितना बच सकता हूं भगवान ने मुझे उससे ज्यादा बचाया है. उन्होंने साथ होने के लिए भगवान को धन्यवाद किया. उन्होंने लिखा कि जब मुझे पता भी नहीं होता कि आप मेरे साथ हैं.

इसके बाद धनश्री ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा कि स्ट्रेस सौभाग्यशाली होने तक. उन्होंने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि भगवान कैसे चिंताओं को खुशियों में बदल देते हैं, ये कितना अच्छा है. अगर आप किसी चीज को लेकर चिंतित हैं, तो आप जान लीजिए की आपके पास विकल्प हैं. ऐसे में आप या तो चिंतित हो सकते हैं या फिर भगवान को समर्पित कर सकते हैं.

18 महीनों से अलग रह रहे दोनों
बांद्रा के कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने दोनों को परामर्श सेशन में भाग लेने का पहले निर्देश दिया. जो लगभग 45 मिनट तक चला. इसके बाद जज द्वारा पूछे जाने पर चहल और धनश्री दोनों ने पुष्टि की कि वे आपसी सहमति से तलाक लेना चाहते हैं. इस दौरान इन दोनों ने यह भी बताया कि तलाक जैसे अंतिम निर्णय लेने से पहले वे पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे.
तलाक का क्या रहा कारण
इसके बाद जब कोर्ट से इन दोनों से पूछा कि शादी तोड़ अलग होने का क्या कारण है तो उन्होंने प्राथमिक कारण के रूप में ‘संगतता मुद्दों’ का हवाला दिया. कोर्ट में चर्चा के बाद जज ने आधिकारिक तौर पर दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी. कोर्ट ने तलाक को मंजूरी देते हुए कहा कि चहल और धनश्री अब कानूनी रूप से पति-पत्नी नहीं हैं. तलाक का अंतिम फैसला गुरुवार शाम 4:30 बजे बांद्रा फैमिली कोर्ट में सुनाया गया.
यह भी पढ़ें: स्कूल जाते वक्त बच्ची को आया हार्ट अटैक, मौके पर ही हो गई मौत
अचानक शादी अचानक तलाक
दिसम्बर 2020 में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने गुड़गांव में एक निजी समारोह में शादी की थी. इस कपल की लव स्टोरी कोरोना लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई थी. अचानक इस कपल के शादी की ख़बरें सामने आई थी. इसी प्रकार दोनों के तलाक की खबरें भी अचानक ही आई. चहल ने धनश्री के वीडियो देखकर डांस सीखने के लिए उनसे संपर्क किया था. धनश्री एक कोरियोग्राफर हैं.