Vistaar NEWS

Yuzvendra Chahal और Dhanashree लेंगे तलाक? दोनों ने इंस्टा पर एक-दूसरे को किया Unfollow, फोटोज भी किए डिलीट

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma

Yuzvendra Chahal-Dhanashree: फेमस एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का रिश्ता इन दिनों काफी सुर्खियों में है. नताशा और हार्दिक पंड्या के तलाक के बाद अब इन दोनों के तलाक की खबरें तेजी से फैल रही हैं. साल 2020 में शादी करने वाले इस जोड़े ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर Unfollow कर दिया है.

कैसे उठी तलाक की खबरें?

हाल ही में इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक हैरान करने वाला काम किया है. जिसके बाद से इन दोनों के तलाक की खबरें जंगल में आगे की तरह फैल गई. चहल ने अपनी पत्नी धनश्री को अपने इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया और साथ ही उनके साथ अपनी सभी पुरानी तस्वीरें भी हटा दी है.

अचानक हुए इस बदलाव ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. दोनों के नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. इसी के बाद ये खबरें आने लगी कि दोनों क बीच अब कुछ भी ठीक नहीं है. दोनों तलाक ले सकते हैं.

हालांकि, धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम से चहल और अपनी साथ की तस्वीरों को नहीं हटाया है. धनश्री ने युजवेंद्र चहल को अनफॉलो किया है. इससे ये कयास लगाए जाने लगे कि इस जोड़े के रिश्ते में कोई बड़ी दिक्कत आ गई है और अब ये रिश्ता खत्म हो सकता है. ऐसे में फैंस और मीडिया में इनके तलाक की खबरें चलने लगी है.

पहले भी उठ चुकी है तलाक की खबर

2023 में एक बार फिर से इस जोड़े के बीच तलाक की अफवाहें फैली थी. ये तब हुआ था जब धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने नाम के पीछे से ‘चहल’ सरनेम हटा दिया था. इसके बाद युजवेंद्र ने एक क्रिप्टिक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘नई लाइफ लोड हो रही है.’ इस स्टोरी ने तलाक की अटकलों को और भी हवा दी.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में गिरे 6 विकेट, 145 रनों की बनाई बढ़त, पंत ने जड़ी शानदार फिफ्टी

कब हुई थी शादी?

लॉकडाउन के दौरान युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की लव स्टोरी शुरू हुई थी. चहल ने सोशल मीडिया पर धनश्री के डांस वीडियो देखे थे और उन्हें डांस सीखने की इच्छा जताई थी. इसके बाद युजवेंद्र ने धनश्री से संपर्क किया और दोनों के बीच डांस सिखाने के दौरान नजदीकियां बढ़ीं. इसके बाद दोनों ने 2020 में शादी कर ली थी.

Exit mobile version