Yuzvendra Chahal- Dhanashree: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. एक तरफ वो लंबे समय से इंडियन क्रिकेट टीम से बाहर हैं तो वहीं दूसरी ओर उनकी निजी जिंदगी में उथल-पुथल मचा हुआ है. हाल के दिनों में चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के बीच तलाक की अफवाहें काफी ज्यादा चर्चा में बानी हुई है.
सोशल मीडिया पर ये खबरें पिछले कुछ दिनों से गरमा रही हैं. अब इन सब के बीच चहल ने सोशल मीडिया पोस्ट लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर रहे हैं. चहल ने अपने इंस्टाग्राम से धनश्री के साथ की सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी धनश्री को अनफॉलो भी कर दिया है. चहल के इस कदम के बाद से ही यह अफवाह तेज हो गई है कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं है.
अब सोशल मीडिया पर चहल का पोस्ट लोगों को हैरान करने वाला है. युजवेंद्र चहल इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ न कुछ पोस्ट कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा है- ‘मौन एक गहरा राग है, उन लोगों के लिए जो इसे सारे शोर के ऊपर सुन सकते हैं.- सॉक्रेटस.’ इस पोस्ट को लेकर अब लोग कयास लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि चहल गम में डूबे हुए हैं. इसीलिए वो ऐसे पोस्ट शेयर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में ‘शीशमहल’ पर सियासी घमासान, वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम आतिशी को बताया ‘बंगले वाली देवी’, दागे कई सवाल
हालांकि चहल ने ये पोस्ट किसे लेकर लिखा है इसका उन्होंने जिक्र नहीं किया है. बता दें कि जहां एक तरफ चहल ने सोशल मीडिया से धनश्री के साथ की अपनी सारी तस्वीरें हटा दी है, तो वहीं उनकी पत्नी ने अभी तक ऐसा नहीं किया है. धनश्री के इंस्टा प्रोफाइल पर चहल और उनकी कई तस्वीरें अभी भी हैं.
पहले भी पोस्ट से किया था चहल ने इशारा
युजवेंद्र चहल ने इससे पहले शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरी में एक और मैसेज शेयर किया था। उन्होंने लिखा, ‘कड़ी मेहनत लोगों के चरित्र को उजागर करती है. आप अपनी यात्रा जानते हैं. आप अपना दर्द जानते हैं. आप जानते हैं कि आप यहां तक पहुंचने के लिए क्या-क्या किया है. दुनिया जानती है. आप सीना तान कर खड़े हैं. आपने अपने माता-पिता को गौरवान्वित करने के लिए अपने पसीने से काम किया है. हमेशा एक गौरवान्वित बेटे की तरह सीना तान कर खड़े रहो.’