Vistaar NEWS

कांवड़ मार्ग पर किसने बिछाए कांच के टुकड़े? दिल्ली में LG के आदेश के बाद FIR दर्ज

Pieces of glass were spread on the Kanwar route.

कांवड़ मार्ग पर कांच के टुकड़े बिछाए गए.

Pieces of glass on the Kanwar route: दिल्ली के शाहदरा में कांवड़ मार्ग पर कांच के टुकड़े मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) विनय कुमार सक्सेना के आदेश के बाद सीमापुरी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है. वहीं दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा का आरोप है कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़न के लिए कांवड़ मार्ग पर कांच के टुकड़े बिछाए गए हैं.

दिल्ली के LG ने किया ट्वीट

दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय कुमार सक्सेना सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करके मामले में FIR दर्ज होने की जानकारी दी. उन्होंने कांवड़ मार्ग पर कांच के टुकड़े वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘कल रात पता चला कि दिलशाद गार्डन में लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क पर कांवड़ यात्रियों के रास्ते पर बड़ी मात्रा में टूटे हुए कांच के टुकड़े बिखरे पड़े थे.

पुलिस को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया गया और लोक निर्माण विभाग को तुरंत सड़क साफ करने के निर्देश दिए गए. लोक निर्माण विभाग ने दो घंटे के भीतर सड़क साफ कर दी. पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है. अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है.’

‘मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लिया’

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया है कि जानबूझकर रास्ते में कांच के टुकड़े बिछाए गए हैं. जिससे कि सामाजिक सौहार्द बिगड़े. वहीं बीजेपी विधायकसंजय गोयल ने बताया पिछले दो दिनों से कांवड़ियों के रास्ते में कांच के टुकड़े बिखरे हुए हैं. उन्होंने बताया कि लगभग एक किलोमीटर तक सड़क पर कांच फैला हुआ था. इससे नंगे पैर चलने वाले भक्तों को खतरा हो सकता है. दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने भी कुछ शरारती तत्वों पर ऐसा ही आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस मामले को गंभीरता से लिया है.

ये भी पढ़ें: बिहार की वोटर लिस्ट में बांग्लादेश, म्यांमार और नेपाल के घुसपैठिये भी शामिल! 80 फीसदी से ज्यादा वोटर्स ने जमा किए फॉर्म

Exit mobile version