Vistaar NEWS

बिजली चोरी के मामले में सपा पार्षद समेत 5 पर FIR, अवैध चार्जिंग सेंटर पर चला बुलडोजर, 1.12 करोड़ का जुर्माना भी लगा

symbolic image

सांकेतिक तस्वीर

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के बानखाना क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध ई-चार्जिंग सेंटर पर कार्रवाई की है. जहां 77 किलोवाट के बिजली की चोरी पकड़ी गई थी. इस कार्रवाई में समाजवादी पार्टी के पार्षद उमान खान समेत 5 लोगों पर FIR दर्ज हुई है. हालांकि नगर निगम ने पहले ही कार्रवाई कर इस अवैध ई-चार्जिंग सेंटर पर बुलडोजर चलाया है.

77 किलोवाट बिजली की चोरी

बानखाना क्षेत्र में बिजली विभाग की जांच के दौरान यहां 77 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई. जिसमें 6 लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है. पूरी जानकारी के मुताबिक, यहां नगर निगम की जमीन पर कब्जे के बाद अवैध ई-चार्जिंग सेंटर बनाया गया था. जिस पर नगर निगम प्रशासन ने एक्शन लेते हुए बुलडोजर कार्रवाई की थी. वहीं अब इस कड़ी में सपा पार्षद उमान खान समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. साथ ही 1.12 करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया है.

कैसे पकड़ी गई बिजली चोरी?

लगभग 50 पुलिसकर्मी, CO सिटी, SDM सदर के साथ एग्जिक्यूटिव इंजीनियर एचआर वर्टिकल और विजिलेंस प्रभारी ने टीम के साथ इलाके में चेकिंग की. यहां चेकिंग के दौरान 5 परिसरों में 93 ई-रिक्शा सीधे कटिया डालकर बिजली की चोरी करते पकड़े गए. पूरी टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए सभी केबल काटकर कब्जे में लिए.

सपा पार्षद के घर पकड़ी गई बिजली चोरी

इसके साथ ही तीन घरों में भी कटिया डालकर बिजली की चोरी पकड़ी गई. सपा पार्षद उमान खान के घर से 10.5 किलोवाट की चोरी, पूर्व पार्षद मो. नदीम के घर से 9.8 किलोवाट समेत कई घरों से कुल मिलाकर 77 किलोवाट की चोरी पकड़ी गई. जिसपर प्रशासन ने एक्शन भी लिया है.

ये भी पढ़ें-परीक्षा में मोबाइल से नकल करते पकड़ी गईं ABVP प्रांत मंत्री पूनम भाटी, NSUI ने की पद से हटाने की मांग

नियमों के उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

वहीं पुलिस और बिजली विभाग दोनों ही ऐसे अवैध कामों पर सख्ती बरत रही है. अधिकारियों ने चेताया है कि अगर सरकार के नियमों का उल्लंघन किया गया, तो दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version