RSS centenary celebrations: राष्ट्रीय स्वयं सेवक के 100 साल पूरे होने जा रहे हैं. RSS के शताब्दी वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अक्टूबर को डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे. दिल्ली के आंबेडकर भवन में यह आयोजन होगा, जिसमें पीएम मोदी के साथ RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी उपस्थित रहेंगे. वहीं स्वयं सेवक संघ औपचारिक रूप से 2 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन से नागपुर में संघ शताब्दी वर्ष समारोह शुरू होगा.
शताब्दी वर्ष पर देशभर में संघ के कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसमें आरएसएस के लाखों कार्यकर्ता भाग लेंगे.
डॉ हेडगेवार के नाम पर जारी होगा सिक्का!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक विशेष डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे. सूत्रों के मुताबिक ये सिक्का आरएसएस के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार के नाम पर जारी हो सकता है. कार्यक्रम दिल्ली के आंबेडकर भवन में सुबक साढ़े 10 बजे शुरू होगा. इसमें प्रधानमंत्री मोदी मुख्य अतिथि होंगे.
वहीं शताब्दी वर्ष पर पीएम मोदी के डाक टिकट और सिक्का जारी करने से सरकार और आरएसएस के बीच समन्वय और एकरूपता का संदेश भी दिया जाएगा.
हेडगेवार ने 1925 में रखी थी संघ की नींव
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की नींव डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने रखी थी. उन्होंने साल 1925 में विजयादशमी के दिन नागपुर में संघ की स्थापना की. शुरुआत से ही संघ का फोकस हिंदुओं पर रहा, लेकिन संघ ने समय-समय पर संघ ने सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की बात को दोहराया है. संघ का मानना है कि भारत के विकास के लिए हिंदुओं के साथ सभी वर्गों का विकास जरूरी है.
आरएसएस दुनिया का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है. देश में जब भी आपदा आई है, इस दौरान संघ के स्वयंसेवकों ने समाज के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. संघ ने कई मौकों पर समाज के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. जैसे गुजरात में 2001 में भूकंप में स्वयं सेवकों ने पीड़ितों की मदद की, कोविड महामारी के दौरान लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई, इसके अलावा देश में कई बार सुनामी और बाढ़ में पीड़ितों की मदद की है.
ये भी पढ़ें: ‘गलती से 2 बार मौका दे दिया’, नीतीश कुमार ने लालू यादव पर जमकर निशाना साधा
