Vistaar NEWS

झारखंड के चाईबासा में मारे गए 15 में से 11 नक्सलियों की हुई शिनाख्त, सभी पर कुल 2 करोड़ 85 लाख का था इनाम

Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. झारखंड के चाइबासा क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 15 नक्सलियों को मार गिराया. इनमें से 11 नक्सलियों की पहचान हो चुकी है. मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ का इनामी नक्सली पतिराम मांझी उर्फ अनल दा भी शामिल है.

कैसे ढेर हुए 2 करोड़ 85 लाख के इनामी नक्सली?

कौन था 1 करोड़ का इनामी पतिराम मांझी?

झारखंड में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पतिरमा मांझी मारा गया है.पतिराम मांझी अनल दा, तूफान, पतिराम मरांडी और रमेश से भी जाना जाता था. पतिराम मांझी करीब 59 साल का था और गिरिडीह जिले के झरहा बालेथान गांव का रहने वाला था. वह सेंट्रल कमेटी का मेंबर यानी CC मेंबर था.इसके अलावा पतिराम मांझी BJSAC यानी बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का सेक्रेटरी और ERB यानी ईस्टन रीजनल ब्यूरो का सदस्य भी था.जानकारी के मुताबिक वह 1987 से नक्सल संगठन में एक्टिव था

सारंडा के नक्सलियों ने नहीं की सरेंडर की पहल

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि मार्च 2026 में नक्सल के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है. इसके बाद से लगातार छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ में ढेर हो रहे हैं या फिर सरेंडर कर रहे हैं. लेकिन झारखंड के सारंडा के नक्सलियों की तरफ से अभी तक आत्मसमर्पण को लेकर कोई पहल नहीं की गई है. ऐसे में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भविष्य में भी मुठभेड़ देखी जा सकती है.

ये भी पढे़ं: छॉलीवुड एक्टर मोहित साहू पर गंभीर आरोप, युवती ने कहा- ‘झूठ बोलकर की जबरदस्ती शादी, बेरहमी से पीटा’

Exit mobile version