Vistaar NEWS

Pariksha Pe Charcha का 8वां संस्करण, PM मोदी के साथ दीपिका पादुकोण समेत 12 सेलिब्रिटी करेंगे बच्चों से बात

Pariksha Pe Charcha

10 फरवरी सुबह 11 बजे 'परीक्षा पे चर्चा 2025' की शुरुआत होगी

Pariksha Pe Charcha: हर साल पीएम मोदी बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले देश भर के छात्रों से बात करते हैं. इस बातचीत को हम और आप ‘परीक्षा पे चर्चा’ के नाम से जानते हैं. देश में मोदी सरकार आने के बाद से साल 2018 से पीएम ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ की शुरुआत की थी. इस बार परीक्षा पे चर्चा का आठंवा संस्करण है.

10 फरवरी सुबह 11 बजे ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ की शुरुआत होगी. इस बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ (PPC 2025) में केवल पीएम मोदी और स्टूडेंट्स ही नहीं, बल्कि इस बार एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, बिजनेस से जुड़े 12 सेलेब्रटी भी बच्चों को गाइड करेंगे. ये पूरा इवेंट 8 एपिसोड में बांटा गया है.

स्टूडेंट्स के सवालों का जवाब देंगी ये हस्तियां

PPC 2025 के इस इवेंट में पीएम मोदी के अलावा स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स के सवालों का जवाब देने के लिए कई बड़ी हस्तियां इस कार्यक्रम से जुड़ रही हैं. इस कार्यक्रम में दीपिका पादुकोण, मैरी कॉम, अवनी लेखरा, रुजुता दिवेकर, सोनाली सभरवाल, फूडफार्मर, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर, तकनीकी गुरुजी और राधिका गुप्ता जैसी हस्तियां छात्रों को सशक्त बनाने के लिए इस यात्रा का हिस्सा बनेंगी.

भारत मंडपम में होगा PPC का आयोजन

पीएम मोदी के साथ स्टूडेंट्स की इंटरएक्टिव बैठक, जिसे प्रत्येक वर्ष शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है. इस बार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में टाउन हॉल प्रारूप में आयोजित होगी. ‘परीक्षा पे चर्चा’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पहल है जिसका उद्देश्य परीक्षा से जुड़ी तनाव को एक उत्सव में बदलना है.

यह भी पढ़ें: RBI Repo Rate Cut: RBI ने दी बड़ी राहत, सस्ती होगी EMI, 5 साल बाद घटाया रेपो रेट

एक माह में 3 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन

PPC 2025 के लिए इस बार एक माह में 3 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं. PPC 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन 14 दिसंबर 2024 को शुरू हुआ था. जिसे 14 जनवरी 2025 को बंद कर दिया गया था. इस एक माह के दौरान देश और विदेश से 3.30 करोड़ से ज्‍यादा रजिस्‍ट्रेशन किए गए. परीक्षा पे चर्चा 2025 में भाग लेने के लिए भारत और विदेशों से 3.30 करोड़ से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स ने रजिस्‍ट्रेशन किया है.

Exit mobile version