Vistaar NEWS

Ahmedabad: वस्त्राल में तोड़फोड़ करने वालों की पुलिस ने की सरेआम कुटाई, 6 आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर

14 accused arrested in Ahmedabad's Vastral area vandalism case

अहमदाबाद के वस्त्राल इलाके में तोड़फोड़ मामले में 14 आरोपी गिरफ्तार

Ahmedabad Violence: गुजरात के अहमदाबाद के वस्त्राल इलाके में कार में तोड़फोड़ करने वाले 14 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन पर आरोप है कि इन्होंने कार में तोड़फोड़ की और कई लोगों के साथ मारपीट भी की है. इसके साथ ही वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें आरोपियों को पुलिसकर्मी पीटते हुए नजर आ रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला गुरुवार यानी 13 मार्च का बताया जा रहा है. गुजरात के अहमदाबाद के वस्त्राल इलाके में कुछ बदमाशों ने कार में तलवार, लाठी और डंडों से तोड़फोड़ की. इसमें करीब 20 लोग शामिल थे. इसके साथ ही लोगों से मारपीट का मामला भी सामने आया है. पुलिस ने प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने के बाद सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान की है. गुजरात पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: होली पर मस्जिदों को ढकने पर भड़के ओवैसी, कहा- ‘जो पाकिस्तान गए, वे कायर थे, हम भागने वाले नहीं’

इसके अलावा 6 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए घरों को बुलडोजर से ढहा दिया गया है. ये कार्रवाई शहर के अमराईवाड़ी और खोखर में की गई. इस एक्शन में नगर निगम और पुलिस की टीम मौजूद रही. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए 700-800 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे.

आरोपियों की पिटाई का वीडियो वायरल

वस्त्राल इलाके में हुई तोड़फोड़ में 3 लोग घायल हुए हैं और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. आरोपियों की पिटाई करते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिसकर्मी आरोपियों की पिटाई डंडों से करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उठक-बैठक लगवाते हुए भी नजर आ रहे हैं. पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई गईं तो और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है.

Exit mobile version