Pakistani Spy Arrest In Punjab: पंजाब में 2 पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार हुए हैं. पंजाब पुलिस ने दोनों को अमृतसर से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी सैन्य छावनी और एयरफोर्स बेस की जानकारी और फोटोज सरहद उसपार भेज रहे थे. बताया जा रहा है कि दोनों के कनेक्शन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े हैं. दोनों आरोपियों की पहचान पलक शेर मसीह और सुरज मसीह के रूप में हुई है.
पंजाब DGP ने दी जानकारी
पंजाब DGP के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पाकिस्तानी जासूसों के पकड़े जाने की जानकारी साझा की गई है. पंजाब DGP के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से की गई पोस्ट में बताया गया, ‘जासूसी विरोधी अभियान के तहत अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 3 मई को दो व्यक्तियों पलक शेर मसीह और सूरज मसीह को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी अमृतसर में सेना छावनी क्षेत्रों और वायु सेना ठिकानों की संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें पाकिस्तान को भेज रहे थे. वहीं प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनके पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संबंध हैं, जो हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी के माध्यम से स्थापित किए गए हैं. फिलहाल हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू इस समय अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद है.
ये भी पढ़ें: बॉर्डर पर पकड़ा गया PAK रेंजर, भारत की जासूसी कर रहा था; BSF ने हिरासत में लिया
पाकिस्तान ने फिर दी परमाणु हमले की धमकी
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच पाकिस्तान लगातार परमाणु हमले की धमकी दे रहा है. रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने भारत को न्यूक्लियर अटैक की धमकी दी है. उन्होंने शनिवार को रूसी मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘भारत पाकिस्तान पर अटैक करता है तो इस्लामाबाद पूरी ताकत से जवाब देगा, चाहे वह न्यूक्लियर अटैक ही क्यों न हो.’
