Vistaar NEWS

UP News: बलरामपुर में 21 साल की मूकबधिर युवती से दुष्कर्म, CCTV में भागती दिखाई दी युवती, आरोपी भी बाइक से कर रहे थे पीछा

Balrampur Gangrape

यूपी के बलरामपुर में खौफनाक घटना

UP News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 21 वर्षीय मूक-बधिर युवती के साथ गैंगरेप की वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. यह जघन्य अपराध जिला प्रशासन के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र में, DM और SP के आवास से महज एक किलोमीटर की दूरी पर हुआ. CCTV फुटेज में पीड़िता को भागते हुए और आरोपियों को बाइक से उसका पीछा करते हुए देखा गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया, जो घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं.

11 अगस्त की रात, बलरामपुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस चौकी से मात्र 20 मीटर की दूरी पर 21 वर्षीय मूक-बधिर युवती के साथ गैंगरेप की घटना हुई. पीड़िता अपने नाना-नानी के घर से रात करीब 8 बजे अपने घर लौट रही थी, जब दो युवकों, अंकुर वर्मा (21) और हर्षित पांडे (22), ने उसे जबरन पकड़कर सुनसान खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया. पीड़िता की सुनने और बोलने में अक्षमता के कारण वह मदद के लिए शोर नहीं मचा सकी.

CCTV फुटेज में कैद हुआ पीछा

घटना के बाद वायरल हुए CCTV फुटेज में पीड़िता को ऑरेंज सूट में सड़क पर बेतहाशा भागते हुए देखा गया. फुटेज में 5-6 बाइकों का काफिला पीड़िता का पीछा करता दिखाई देता है, जिसमें एक बाइक धीमी गति से युवती के पीछे चलती नजर आई. SP आवास के पास लगे एक कैमरे में 14 सेकंड का यह वीडियो इस मामले का मुख्य सबूत बना. हालांकि, बहादुरपुर पुलिस चौकी के आसपास के 3-4 CCTV कैमरे बंद पाए गए, जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए CCTV फुटेज और मोटरसाइकिल के पंजीकरण नंबर के आधार पर जांच शुरू की. मंगलवार रात कोतवाली देहात क्षेत्र के बाहरी इलाके में दोनों आरोपियों की लोकेशन मिली, जो नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस के साथ मुठभेड़ में दोनों आरोपियों ने गोलीबारी की, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में वे घायल हो गए. दोनों को गिरफ्तार कर संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. SP विकास कुमार ने बताया कि पीड़िता ने इशारों से दी गई जानकारी और विशेषज्ञों की मदद से आरोपियों की पहचान की गई.

यह भी पढ़ें: 37 लाख डॉग बाइट, रेबीज से बढ़ती मौतें… आवारा कुत्तों पर SC की सख्ती, जानें देशभर में क्यों मचा है बवाल

परिजनों का बयान

परिजनों के मुताबिक, जब पीड़िता रात 9 बजे तक घर नहीं लौटी, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की. खोजबीन के दौरान वह बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास एक खेत में बदहवास और बेहोशी की हालत में मिली. उसे तुरंत जिला महिला अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई.

प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल

यह घटना जिला मुख्यालय के सबसे संवेदनशील क्षेत्र में हुई, जहां DM, SP, ADM, और जिला जज के आवास और कार्यालय कुछ ही दूरी पर हैं. फिर भी, पुलिस चौकी के पास CCTV कैमरों के बंद होने और पुलिस की तत्काल कार्रवाई में देरी ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.

Exit mobile version