Vistaar NEWS

दिल्ली एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी के कारण 228 फ्लाइट्स रद्द, 5 उड़ानें डायवर्ट की गईं

File Photo

File Photo

Delhi airport flights cancelled: राजधानी दिल्ली में घने कोहरे (dense fog) ने हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. सोमवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) से आने-जाने वाली कुल 228 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि 5 फ्लाइट्स को दूसरे एयरपोर्ट्स की ओर डायवर्ट करना पड़ा. अचानक बदले मौसम और बेहद कम दृश्यता (low visibility) के चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

सुबह से ही हवाई यात्री परेशान

दिल्ली और आसपास के इलाकों में तड़के सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे रनवे विजिबिलिटी काफी नीचे चली गई. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के अनुसार, कम विजिबिलिटी के कारण टेकऑफ और लैंडिंग प्रभावित हुई. इसका सीधा असर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की फ्लाइट्स पर पड़ा, जिसके चलते बड़ी संख्या में उड़ानें कैंसिल करनी पड़ीं.

इन एयरपोर्ट्स पर किया गया डायवर्ट

कोहरे की वजह से जो फ्लाइट्स दिल्ली में लैंड नहीं कर पाईं. जिसके बाद उन्हें जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़ और अमृतसर जैसे नजदीकी एयरपोर्ट्स की ओर डायवर्ट किया गया. इससे लोगों की यात्रा और लंबी हो गई और उन्हें डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. कुछ यात्रियों ने एयरपोर्ट टर्मिनल पर लंबी कतारों और सूचना की कमी को लेकर भी नाराजगी जताई.

कम विजिबिलिटी के कारण एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

कम विजिबिलिटी के कारण इंडिगो (IndiGo), एयर इंडिया (Air India) और विस्तारा (Vistara) समेत कई एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी (travel advisory) जारी की है. एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें और अतिरिक्त समय लेकर निकलें. कुछ एयरलाइंस ने फॉग प्रोटोकॉल (fog protocol) के तहत चुनिंदा उड़ानों के संचालन की जानकारी भी साझा की है.

वहीं फ्लाइट रद्द और डायवर्ट होने से सबसे ज्यादा परेशानी उन यात्रियों को हुई, जिन्हें कनेक्टिंग फ्लाइट्स पकड़नी थीं. कई यात्रियों की आगे की यात्रा भी प्रभावित हो गई. एयरपोर्ट पर मौजूद यात्री खाने-पीने और बैठने की व्यवस्था को लेकर भी शिकायत करते नजर आए.

ये भी पढे़ं: मोहाली में कबड्डी प्लेयर राणा बलाचौरिया की गोली मारकर हत्या, बंबीहा गैंग बोला- सिद्धू मूसेवाला का बदला लिया

Exit mobile version