Ahmedabad Plane Crash: गुरुवार, 12 जून की दोपहर करीब 1:38 बजे, एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर, फ्लाइट AI-171, अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरी. उड़ान के तुरंत बाद ही यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री, दो पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे. विमान मेघनीनगर के पास एक रिहायशी इलाके और बीजे मेडिकल कॉलेज के पास एक मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के पास क्रैश हुआ.
265 शव बरामद, एक व्यक्ति जिंदा
अहमदाबाद पुलिस ने हताहतों की जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में यात्री सहित कुल 265 शवों को घटना स्थल से बरामद किया गया है. अहमदाबाद के असारवा स्थित सिविल अस्पताल में सभी शवों को रखा गया है. शवों की शिनाख्त और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया जारी है. मृतकों की पहचान के लिए DNA टेस्टिंग की जा रही है, क्योंकि सटीक मृत्यु संख्या अभी डीएनए परिणामों पर निर्भर है.
इस भीषण दुर्घटना में केवल एक यात्री बच पाया है. 38 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वकुमार बुचारवाडा, जो इमरजेंसी एग्जिट के पास सीट 11A पर बैठे थे, वो चमत्कारी रूप से बच गए. उन्होंने क्रैश से ठीक पहले विमान से छलांग लगाई थी. उनकी छाती, आंखों और पैरों में चोटें आई हैं और उनका सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यात्रियों का विवरण
फ्लाइट में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक सवार थे. मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे, जिनकी मृत्यु ने इस त्रासदी को और भी झकझोर देने वाला बना दिया. यात्रियों की विविधता इस दुर्घटना के अंतरराष्ट्रीय प्रभाव को दर्शाती है.
आधिकारिक प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को ‘दिल दहला देने वाला’ बताया और अहमदाबाद प्रशासन के साथ संपर्क में हैं. उन्होंने 13 जून 2025 को क्रैश साइट का दौरा किया. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू भी अहमदाबाद पहुंचे. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के मुताबिक, विमान केवल 625 फीट की ऊंचाई तक पहुंचा और टेकऑफ के एक मिनट के भीतर क्रैश हो गया. भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने एक ब्लैक बॉक्स बरामद किया है और मलबे, फ्लाइट डेटा और पायलट संचार का विश्लेषण कर रहा है.
मुआवजा और सहायता उपाय
एयर इंडिया के मालिक टाटा समूह ने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. इसके अलावा, मॉन्ट्रियल कन्वेंशन संधि के तहत लगभग 1.5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त मुआवजा दिया जाएगा. एयर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन ने क्रैश साइट का दौरा किया. पीड़ितों के परिवारों की सहायता के लिए चार हवाई अड्डों पर सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: लंदन का सपना टूटा: एक हादसे ने खत्म कर दिया बांसवाड़ा के प्रतीक जोशी का परिवार
दुखद हादसे से देशभर में शोक की लहर
इस घटना के बाद अहमदाबाद हवाई अड्डा अस्थायी रूप से उड़ान संचालन के लिए बंद कर दिया गया है. यह घटना, जो भारत में लगभग 30 वर्षों में सबसे घातक विमान हादसा है, इस हादसे से पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया है. यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने ब्रिटिश नागरिकों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की है, और पूरा देश इस नुकसान पर शोक मना रहा है.
