Operation Sindhu: इजराइल ईरान के बीच चल रहे युद्ध के बीच 20 जून की रात, दिल्ली में 290 भारतीय नागरिकों को युद्धग्रस्त क्षेत्रों से सुरक्षित वापस लाया गया. इन भारतीय नागरिकों को ईरान से लाया गया है. भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत उनकली वतन वापसी हुई है. इस मिशन का उदेश्य इजरायल-ईरान युद्ध के बीच फंसे भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाना है.
विमान दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर उतरा. फ्लाइट से उतरते यात्रियों ने ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. वहीं अपने बच्चों और अपने परिवार से मिल लोग भावुक हो गए.
ज्यादातर जम्मू-कश्मीर के छात्र
वापस लौटे 290 भारतीयों में से 190 जम्मू-कश्मीर के छात्र हैं. जो ईरान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे. इसके अलावा, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, और पश्चिम बंगाल के कुछ यात्री और धार्मिक तीर्थयात्री भी शामिल थे. विदेश मंत्रालय के सचिव (CPV & OIA) अरुण कुमार चटर्जी ने बताया कि यह तीसरी उड़ान थी, जिसने इन नागरिकों को सुरक्षित भारत लाया. जम्मू-कश्मीर सरकार ने इन छात्रों के लिए बसों की व्यवस्था की, ताकि वे अपने घर सुरक्षित पहुंच सकें.
परिवारों से मिलकर नम हुईं आंखें
दिल्ली हवाई अड्डे पर परिवारों का इंतजार कर रहे लोगों ने अपने प्रियजनों को देखकर खुशी और राहत महसूस की. एक परिवार ने तो एयरपोर्ट पर ही केक काटकर अपनी खुशी का इजहार किया. एक छात्रा, एलिया बतूल, ने कहा- ‘मेरा परिवार बहुत परेशान था. यहां आकर हमें सुकून मिला. भारत सरकार और दूतावास का बहुत-बहुत धन्यवाद.’ सैयद मंसूर हुसैन ने कहा- ‘भारत की सरजमीं पर आकर हमने सजदा किया. मैं भारत से प्यार करता हूं.’
#WATCH | #OperationSindhu | Delhi: Zia Kulsum, an Indian National evacuated from Iran, says, "… The situation in Iran is not good. We were very worried. The government helped us a lot and brought us back home safely." https://t.co/WlNYvdeVyg pic.twitter.com/KpcSmHwVZb
— ANI (@ANI) June 21, 2025
युद्ध के बीच डरावना अनुभव
वापस लौटे छात्रों ने अपनी आपबीती साझा की. एक छात्र ने बताया- ‘रात को मिसाइलों की आवाज से नींद उड़ गई थी. हमारे हॉस्टल की दीवारें हिल रही थीं. एक अन्य छात्रा, गजल, ने कहा- ‘जब हमें बताया गया कि हम घर जा रहे हैं, तो लगा जैसे मां की गोद मिल गई.’ भारतीय दूतावास ने हर कदम पर इन छात्रों का साथ दिया.
#WATCH | #OperationSindhu | Delhi: Mohammad Ali Qazim, an Indian National evacuated from Iran, says, "I am coming from Mashhad. It feels very good to return home… We had gone on a religious journey. The situation there is not good, especially in Tehran… Indian government… pic.twitter.com/TQ96IKlTff
— ANI (@ANI) June 21, 2025
भारत के लिए ईरान ने खोला एयरस्पेस
ईरान ने भारत के लिए अपने एयरस्पेस को खोल दिए हैं. अब ऑपरेशन सिंधु के तहत भारतियों को वापस लाना और आसान हो गया है. इजरायल की ओर से ईरान पर लगातार मिसाइल हमले किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: विशाखापट्टनम में PM Modi ने किया Yoga, बोले- योग शांति का रास्ता, 191 देशों में आयोजित हुए कार्यक्रम
आगे की योजना
ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत सरकार ईरान में बाकि फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए काम कर रही है. दो और चार्टर्ड फ्लाइट्स शनिवार को दिल्ली पहुंचने वाली हैं, जिनमें और भारतीय नागरिक स्वदेश लौटेंगे. यह मिशन इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच भारत की त्वरित प्रतिक्रिया का प्रतीक है.
