Delhi Fire: दिल्ली के द्वारका में मंगलवार को एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई. आग से बचने के लिए पिता और उसके दोनों बच्चों ने सातवें फ्लोर से छलांग लगा दी. जिसमें तीनों की मौत हो गई. मामला द्वारका सेक्टर-13 के एक अपार्टमेंट का है. जहां यश यादव (35) फ्लैट में आग लगने से फंस गए थे. जब बाहर निकलने का को कोई रास्ता नहीं बचा तो उन्होंने अपने दोनों बच्चों ( एक बेटा और बेटी) के साथ सातवें फ्लोर से छलांग लगा दी. इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
टॉप फ्लोर पर लगी थी आग
जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 10 बजे की है. यहां द्वारका सेक्टर-13 स्थित शबद अपार्टमेंट में टॉप फ्लोर पर भीषण आग लगी थी. आग के कारण यश यादव अपने बेटे और बेटी के साथ फ्लैट में ही फंस गए. उन्होंने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन काफी देर तक जब वो बाहर निकलने में कामयाब नहीं हुए तो थककर सातवें फ्लोर से छ्लांग लगा दी. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
दिल्ली | द्वारका सेक्टर 13 के एक बिल्डिंग में सातवीं मंजिल पर लगी भषण आग, दो से तीन लोगों के फंसे होने की आशंका, दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद #Delhi #Fire #FireAccident #DelhiNews pic.twitter.com/RmwrN73lDZ
— Vistaar News (@VistaarNews) June 10, 2025
आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका
दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. बचाव दल के साथ दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं. आग पर लगभग काबू पा लिया गया है.
इसके पहले सोमवार को दिल्ली के त्रिलोकपुरी-संजय लेक मेट्रो स्टेशन (पिंक लाइन) पर आग लग गई थी. हालांकि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई थी.
