Vistaar NEWS

Muzaffarpur: दलित बस्ती में आग लगने से 4 बच्चे जिंदा जले, दर्जनों घर जलकर राख, हाई टेंशन तार गिरने से हादसा

Four children were burnt alive in a massive fire in Muzaffarpur.

मुजफ्फरपुर में भीषण आग लगने से 4 बच्चे जिंदा जल गए.

Muzaffarpur Fire: बिहार के मुजफ्फरपुर में दलित बस्ती में आग लगने से 4 बच्चों की जान चली गई. जबकि कई बच्चे अभी भी लापता हैं. बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी गांव में आग ने लगभग 50 घरों को अपनी जद में ले लिया. बताया जा रहा है हाईटेंशन तार गिरने से दलित बस्ती में आग लगी. मृतकों की पहचान बच्चे अंशिका कुमारी (05), ब्यूटी कुमारी (08), सृष्टि कुमारी (06), विपुल कुमार (10) के रूप में हुई है.

DM ने की 4 बच्चों की मौत की पुष्टि

मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया, ‘रामपुर मनी गांव के रहने वाले गोलक पासवान के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. इससे पहले कि घर में मौजूद बच्चे कुछ समझ पाते आग तेजी से फैल गई और बच्चे आग की चपेट में आ गए.’

बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण हाईटेंशन का तार गोलक पासवान के घर पर गिर गया था. जिसके बाद आग के कारण बगल के घरों में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. आग ने विकराल रूप ले लिया और बस्ती के कई घरों को अपने जद में ले लिया.

मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा

जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रामपुर मनी गांव में आग में जान गंवाने वाले परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा. इसके साथ ही अगले कुछ दिनों तक खाने पीने की व्यवस्था की गई है. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ं: Bhopal: ED ऑफिस के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, पिंजरे में तोता लेकर पहुंचे; कहा- गांधी परिवार पर कार्रवाई अलोकतांत्रिक

Exit mobile version