Vistaar NEWS

पुंछ में 5 IED बरामद; जम्मू-कश्मीर की जेलों पर हमले का अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाई गई

File Photo

File Photo

Alert In Jammu-Kashmir Jail: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों ने IED बरामद की है. सुरक्षा बलों ने 5 IED, वायरलेस सेट और कुछ कपड़े भी बरामद किए हैं. फोर्स ने पुंछ में कुछ आतंकी ठिकाना भी खोजे हैं. वहीं IED मिलने के बाद इंटेलिजेंस ने जम्मू-कश्मीर की जेलों में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है. इसके बाद जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

NIA ने जम्मू की कोट बिलावल जेल में लश्कर के ओवर ग्राउंड वर्कर्स निसार अहमद और मुश्ताक हुसैन से पूछताछ की. दोनों पहलगाम हमले के मामले में संदिग्ध हैं. दोनों को 2023 में डांगरी में हुए आतंकी हमले में भी गिरफ्तार किए गए थे. आरोप है कि पहलगाम अटैक में भी दोनों ओवर ग्राउंड वर्कर्स ने आतंकवादियों की मदद की थी.

भारत-पाकिस्तान तनाव पर आज UN में मीटिंग

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में मीटिंग होगी. दोनों देश अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना रुख रखेंगे. ये मीटिंग पाकिस्तान के अनुरोध पर हो रही है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने लगातार 11वें दिन सीजफायर का उल्लंघन किया है. 4-5 मई की रात LoC के आसपास कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर इलाकों में फायरिंग की. जिसका भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब.

ये भी पढ़ें: MP और UP समेत 26 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, छत्तीसगढ़ में पारा 5 डिग्री लुढ़का; अगले 3 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम!

Exit mobile version