Vistaar NEWS

बिहार के पहले फेज में 64.46 फीसदी वोटिंग, चुनाव आयोग ने दी जानकारी, जानिए सबसे ज्यादा कहां हुआ मतदान

Record voting took place in the first phase of Bihar Assembly elections.

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज में रिकॉर्ड वोटिंग हुई.

Bihar election voting percentage: बिहार विधानसभा चुनाव में 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग हो गई है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने प्रेस ब्रीफिंग दी है. 18 जिलों में 121 सीटों पर मतदान हुआ. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंज्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले फेज में 64.46 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

45 हजार 341 मतदान केंद्र

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंज्याल ने जानकारी देते हुए बताया, ‘पहले चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है. इसमें कुल 45 हजार 341 मतदान केंद्र हैं. पहले फेज 64.46 प्रतिशत वोटिंग हुई है. पहले चरण में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 3 करोड़ 75 लाख थी. जिसमें पुरुष एक करोड़ 98 लाख और महिलाओं की संख्या एक करोड़ 76 लाख थी. इसमें महिला मतदाताओं की भागीदारी इस बार काफी अच्छी हुई है.’

‘पहले चरण में 1314 प्रत्याशी रहे’

विनोद गुंज्याल ने जानकारी देते हुए बताया, ‘शहरी क्षेत्रों में 8 हजार 608 मतदान केंद्र और ग्रामीण क्षेत्रों में 36 हजार 733 मतदान केंद्र थे. पहले चरण में लड़े वाले प्रत्याशियों की संख्या 1314 थी. इनमें 1192 पुरुष और 122 महिला उम्मीदवार थीं.’

Exit mobile version