Bihar election voting percentage: बिहार विधानसभा चुनाव में 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग हो गई है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने प्रेस ब्रीफिंग दी है. 18 जिलों में 121 सीटों पर मतदान हुआ. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंज्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले फेज में 64.46 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
"अभी तक मतदान का आकड़ा 64.46% प्रतिशत है."- बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंज्याल #ElectionCommission #BiharAssemblyElections #Bihar #BiharElections pic.twitter.com/whvLrurOck
— Vistaar News (@VistaarNews) November 6, 2025
45 हजार 341 मतदान केंद्र
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंज्याल ने जानकारी देते हुए बताया, ‘पहले चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है. इसमें कुल 45 हजार 341 मतदान केंद्र हैं. पहले फेज 64.46 प्रतिशत वोटिंग हुई है. पहले चरण में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 3 करोड़ 75 लाख थी. जिसमें पुरुष एक करोड़ 98 लाख और महिलाओं की संख्या एक करोड़ 76 लाख थी. इसमें महिला मतदाताओं की भागीदारी इस बार काफी अच्छी हुई है.’
‘पहले चरण में 1314 प्रत्याशी रहे’
विनोद गुंज्याल ने जानकारी देते हुए बताया, ‘शहरी क्षेत्रों में 8 हजार 608 मतदान केंद्र और ग्रामीण क्षेत्रों में 36 हजार 733 मतदान केंद्र थे. पहले चरण में लड़े वाले प्रत्याशियों की संख्या 1314 थी. इनमें 1192 पुरुष और 122 महिला उम्मीदवार थीं.’
