Vistaar NEWS

12 घंटे में 881 KM, इस रूट पर दौड़ेगी भारत की सबसे लंबी दूरी की वंदे भारत ट्रेन, 10 स्टेशनों पर रुकेगी

Vande Bharat Train

वंदे भारत ट्रेम

Vande Bharat: भारतीय रेलवे ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए देश की सबसे लंबी दूरी की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है. यह ट्रेन 12 घंटे में 881 किलोमीटर का सफर तय करेगी, जो कि वंदे भारत ट्रेनों में अब तक का सबसे लंबा रूट होगा. यह नई वंदे भारत ट्रेन नागपूर और पुणे के बीच चलेगी. आज पीएम नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है. इसमें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनें शामिल हैं.

10 स्टेशनों पर रुकेगी

नागपूर से पूणे के सफर के दौरान नई वंदे भारत ट्रेन 10 अलग-अलग स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे आसपास के शहरों के लोगों को भी इस हाई-स्पीड ट्रेन सेवा का लाभ मिल सकेगा. यह ट्रेन नागपुर अजनी से सुबह 9:50 पर चलेगी और शाम को 9:50 पर पुणे पहुंचेगी. वहीं, पुणे से नागूपर वाली ट्रेन सुबह 6:25 पर चलकर शाम को 6:25 पर नागपुर पहुंचेगी. इस सफर में 12 घंटे का समय लगेगा. यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी. नागपुर से चलने वाली ट्रेन सोनवार और पुणे वाली ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के सभी दिन चलेगी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में तेज रफ्तार थार का कहर, दो लोगों को कुचला, एक की मौत, गाड़ी में मिलीं शराब की बोतल

यात्रियों के लिए सुविधा

यह नया रूट महाराष्ट्र के दो महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ता है. पुणे भारत का एक प्रमुख आईटी हब है, जबकि नागपुर एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर है. इस ट्रेन के शुरू होने से इन दोनों शहरों के बीच व्यापार, पर्यटन और आवाजाही को बढ़ावा मिलेगा. यह उन यात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगा जो कम समय में यात्रा करना पसंद करते हैं.

Exit mobile version