Vistaar NEWS

सुहागरात के दिन ऐसा क्या हुआ? जो 75 साल के बुजुर्ग की चली गई जान…35 की महिला से रचाई थी शादी

75 years old man And his Wife

जौनपुर के 75 वर्षीय बुजुर्ग की शादी के दिन हुई मौत की वजह आई सामने

UP News: कहते हैं प्यार उम्र नहीं देखता और ये सिर्फ कहावत ही नहीं बल्कि असल जिंदगी का सच भी है. ऐसी ही एक घटना जौनपुर के कुछमुछ गांव से सामने आई है. यहां 75 साल के संगरू राम ने 35 साल की मनभावती से शादी रचाई ,लेकिन शादी की पहली रात ही सबकुछ बदल गया. संगरू अचानक चल बसे. इस घटना ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया. संगरू के भतीजों ने मौत को संदिग्ध बताते हुए अंतिम संस्कार रुकवा दिया है. वहीं अब पूरे इलाके में जांच और सच सामने लाने की मांग जोर पकड़ रही है.

जाने क्या है पूरा मामला

ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर का है, जहां इस घटना ने पूरे गांव की नींद उड़ा दी है. 75 साल के संगरू राम अपनी जिंदगी दोबारा बसाने के सुहाने सपने देख रहे थे, जिसके चलते उन्होने 35 साल की मनभावती से शादी भी की थी, लेकिन क्या पता था कि सुहागरात उनकी आखिरी रात बन जाएगी, फिलहाल उनकी अचानक मौत ने सबको हक्का-बक्का कर दिया.

पहली पत्नी का हो चुका था निधन

आपको बता दें कि संगरू राम की पहली पत्नी का एक साल पहले निधन हो चुका था और कोई संतान नहीं थी. वे अकेले ही अपने खेतों में मेहनत कर जीवन बिता रहे थे,जबकि उनके भाई और भतीजे दिल्ली में व्यापार संभालते हैं.

गांव वालों की नसीहत न मानी

गांव वालों की मानें तो संगरू राम पिछले कई दिनों से दूसरी शादी की चर्चा कर रहे थे. लोगों ने उन्हें उनकी उम्र का हवाला देकर कई बार समझाने की कोशिश भी की, लेकिन उन्होंने किसी की एक न सुनी. आखिरकार सोमवार को उन्होंने जलालपुर थाना क्षेत्र की 35 वर्षीय मनभावती से कोर्ट मैरिज कर मंदिर में सात फेरे ले लिए.

कैसे सुहाग की रात बनी आखिरी रात

आपको बता दें कि मनभावती की यह भी दूसरी शादी थी. उनकी पहली शादी से दो बेटियां और एक बेटा है. मनभावती ने बताया कि संगरू ने उनसे कहा था तुम बस मेरा घर संभाल लेना, बच्चों की जिम्मेदारी मैं उठाऊंगा,” जिसके बाद दोनों ने शादी रचाई और पहली रात दोनों देर तक बातें करते रहे, लेकिन सुबह का नज़ारा पूरी तरह बदल गया. अचानक संगरू की तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-सुहागरात पर दुल्हन ने पति के साथ सोने से किया इनकार, बताई अनोखी परंपरा और फिर…

भतीजों ने की पोस्टमॉर्टम की मांग

इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी मच गई. संगरू राम के भतीजों ने मौत को संदिग्ध बताते हुए अंतिम संस्कार रुकवा दिया. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या पुलिस इस मामले की गहराई से जांच करेगी और पोस्टमार्टम कराया जाएगा या नहीं.

Exit mobile version