Himachal Accident: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में बस के खाई में गिरने से हादसा हो गया. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर जा रही थी, तभी हरिपुरधार में बस 200 मीटर गहरी खाई में जा गिर गई. हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची और घायलों और शवों को बाहर निकाला गया.
शिमला से कुपवी जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक एक प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर शिमला से कुपवी लेकर जा रही थी. इस दौरान रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार में बस का संतुलन बिगड़ गया. बस 200 मीटर खाई में गिर गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि बस में लगभग 40 यात्री सवार थे. इनमें से 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से ज्यादा घायल हो गए हैं.
#WATCH हिमाचल प्रदेश: सिरमौर जिले में हरिपुरधार के पास कुपवी से शिमला जा रही एक प्राइवेट बस के सड़क से नीचे गिरने से हुए हादसे में 8 लोगों की मृत्यु हो गई है। pic.twitter.com/Lmcpmj02kb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2026
बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
हादसे वाली बस में कई बच्चे और महिलाएं भी सवार थे. घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है मरने की वालों की संख्या बढ़ सकती है. वहीं घटना की सूचना पाकर बचाव दल मौके पर पहुंच गया है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
