Train Fire: आंध्र प्रदेश में रविवार देर रात टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई. ट्रेन झारंखड के टाटानगर रेलवे स्टेशन से केरल के एर्नाकुलम जा रही थी. न्यूज एजेंसी IANS के अनुसार हादसा अनकापल्ली के पास एलमंचिली में हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई यात्री घायल हैं.
#BREAKING: A fire broke out in two coaches of the Tata–Ernakulam Express near Elamanchili, Anakapalli, early today. The loco pilot immediately halted the train, allowing passengers to be evacuated safely. Further details are awaited: Railway PRO pic.twitter.com/efjPziFeqW
— IANS (@ians_india) December 29, 2025
एसी कोच में लगी आग
टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में रविवार देर रात बी1 और एम-2 कोच में आग लग गई. आग लगने के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. लोको पायलट को इस बारे सूचना दी गई जिसके बाद सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्रेन को रोक दी. आग में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया. वहीं अनकापल्ली एसपी तुहिन सिन्हा ने हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है.
शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा कारण
ट्रेन में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है. वहीं, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि लोको पायलट ने फौरन ट्रेन रोकी और यात्रियों को बाहर निकाला गया. जी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में मरने वाले शख्स का नाम चंद्रशेखर सुंदर है, उनकी उम्र 70 साल थी.
ये भी पढ़ें: ‘राहुल बाबा थकिए मत, अभी तो बंगाल- तमिलनाडु भी हारना है’, अमित शाह बोले- 2029 में BJP फिर सत्ता में लौटेगी
अनकापल्ली एसपी ने मीडिया को बताया कि ट्रेन में करीब 2000 यात्री सवार थे. आग की वजह हुए धुएं के कारण कई यात्रियों सांस लेने में समस्या हो रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
