Vistaar NEWS

Delhi Haat: ‘मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई…’, देर रात दिल्ली हाट में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुए करोड़ों के सामान

Delhi Haat

बुधवार, 30 अप्रैल की रात दिल्ली हाट में लगी भीषण आग

Delhi Haat: बुधवार, 30 अप्रैल की देर रात को दिल्ली के पॉपुलर बाजार दिल्ली हाट (Delhi Haat) में भीषण आग लग गई. इस आग में बड़ी संख्या में कई दुकानें जलकर खाक हो गई. मौके की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा मौके पर पहुंचे. इस भीषण आग में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है. मगर इस आग ने कई दुकानदारों बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है.

दमकल की 13 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

नई दिल्ली के INA स्थित दिल्ली हाट में आग लगने से करीब 26 दुकानें जलकर खाक हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना रात करीब 9 बजे हुई है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 13 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. दिल्ली हाट में दुकान लगाने वाले एक शख्स ने मंत्री कपिल मिश्रा से कहा- ‘हमें सब कुछ बनाने में 35 साल लग गए… 35 साल बहुत लंबा समय होता है. हमने जो कुछ भी कमाया था, वह सब मलबे में बदल गया है.’

करोड़ों का हुआ नुकसान

दिल्ली सरकार के अफसरों का कहना है कि अलग-अलग राज्यों के लोग यहां पर अपने अपना स्टॉल लगते हैं और करीब 25 से 30 स्टॉल आग की चपेट में आ गए. दुकानदारों का कहना है कि उन्हें करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. दिल्ली हाट के दुकानदार एजाज हुसैन ने बताया कि आग में उनकी लखनवी चिकनकारी के अलावा 95 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. उन्होंने बताया- ‘हमारी दुकान में शानदार लहंगे थे… एक धागा भी नहीं बचा… अल्लाह का शुक्र है कोई मरा नहीं.’ एक अन्य दुकानदार ने कहा- ‘आग लगने के 45 मिनट बाद दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी आए… उनका स्टेशन सिर्फ तीन मिनट की दूरी पर है. कई बार उनका फोन भी नहीं मिल पाता था.’

दुकानदारों को हुआ बड़ा नुकसान

इस हादसे पर कपिल मिश्रा ने कहा- ‘आग लगने के कारणों की जांच कराई जाएगी और जिन दुकानों को नुकसान हुआ उन्हें मुआवजा दिए जाएगा. दुकानों में काम करने वाले कारीगरों और दुकानदारों को बड़ा नुकसान हुआ है. अधिकारी नुकसान का आकलन करेंगे और किसी भी कारीगर को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: ‘पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार पाक आर्मी…’, इंस्टा अकाउंट इंडिया में बैन होने के बाद Hania Amir का पोस्ट वायरल, जानें इसकी सच्चाई

घटना दुर्भाग्यपूर्ण

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा- ‘दिल्ली हाट में आग लगने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. प्रभावित लोगों को सभी जरूरी मदद पहुंचा रहे हैं.’

Exit mobile version