Vistaar NEWS

Bihar: प्रेम कहानी का दुखद अंत, बिहार के प्रेमी और ओडिशा की प्रेमिका ने गंगा में डूब कर दी जान

Bihar

बिहार न्यूज

Bihar: बिहार के भोजपुर में प्यार के दुखद अंत की एक घटना सामने आई है. भोजपुर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ गंगा नदी में जा कर जल समाधी ले ली. यह पूरा मामला भोजपुर के सिकरहटा थाना क्षेत्र के बसौरी गांव की है. जहां प्रेमी की पहचान स्व. सूरज शर्मा के पुत्र बिजेंद्र कुमार के रूप में हुई है.

इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार को दिन में एक बजे के आसपास बिजेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी प्रेमिका के साथ बड़हरा प्रखंड के केशोपुर गंगा घाट पर पहुंचा. यहां गंगा घाट पर बिजेंद्र कुमार ने अपनी बुलेट बाइक, हेलमेट, पर्स ,मोबाइल और प्रेमिका का सैंडिल गंगा किनारे छोड़ दिया. दोनों प्रेमी युगल ने गंगा में छलांग लगा दिया.

इस घटना को लेकर गांव वालों का कहना है कि दोनों की लाश कमर के ऊपर तक पानी में तैरती मिली. दोनों ने गंगा में जल समाधि ले ली. गांव वालों ने यह भी कहा कि प्रेमी जोड़े ने सुसाइड किया है. दोनों ने पहले बखोरापुर मंदिर में पूजा की. काफी देरी तक वहां बैठे रहे. इसके बाद बुलेट पर बैठकर होकर केशवपुर गंगा घाट के किनारे आए.

इसके बाद प्रेमी ने बाइक को गंगा घाट के किनारे खड़ा किया. इसके बाद हेलमेट, पर्स जमीन पर रखा. फिर प्रेमी-प्रेमिका दोनों ने गंगा में एक दूसरे को पकड़कर पहले डुबकी लगाई, फिर सांस बंद कर गंगा में बैठ गए. यहां दोनों की मौत हो गई. गंगा घाट पर बाइक, हेलमेट, पर्श, मोबाइल और चप्पल को लवारिश हालत में देख पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंची.

डूबने की आशंका लगाते हुए पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दिया. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टिम घाट पर पहुंच नदी में शव खोजना शुरू किया. शव खोजने के क्रम में एसडीआरएफ ने पहले एक युवक के शव को पानी से बाहर निकाला. उसके आधे घंटे के बाद युवती के शव को पानी से बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़ें: बिहार के बक्सर में बालू गिराने को लेकर दो गुट भिड़े, 3 भाइयों की गोली मारकर हत्या, फायरिंग का Video आया सामने

मृतका की पहचान सरिता कुमारी के रूप में हुई है. वह उड़ीसा राज्य के गंजब जिला की रहने वाली है. पुलिस ने दोनो शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

बता दें, मृतक बिजेंद्र कुमार शर्मा एकलौता पुत्र था. पिता सूरज शर्मा आर्मी से रिटायर्ड थे. एक साल पहले सूरज शर्मा की मौत हो गई थी.

Exit mobile version