Vistaar NEWS

West Bengal: साली का कटा सिर लेकर मंदिर पहुंचा शख्स, झगड़ा होने पर कर दी थी हत्या

In Bengal, a man started roaming the streets carrying his sister-in-law's head.

बंगाल में एक शख्स साली का सिर लेकर सड़कों पर घूमने लगा.

West Bengal Murder: पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले में बेहद खतरनाक तस्वीर सामने आई है. यहां एक व्यक्ति अपनी साली का कटा हुआ सिर लेकर सड़कों पर घूमता हुआ दिखाई दिया. आरोपी एक हाथ में कटा हुआ सिर और दूसरे हाथ में धारदार हथियार लेकर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके बाद वो कटा हुआ सिर लेकर मंदिर के सामने पहुंच गया और जोर-जोर से जयकारा लगाने लगा. घटना का वीडियो भी पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है.

झगड़े के बाद काट दिया सिर

पूरा मामला साउथ 24 परगना जिले के बसंती थाना क्षेत्र के भरतगढ़ गांव का है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का शुक्रवार रात अपनी साली से झगड़ा हो गया था. इसके बाद उसने दरांती से गला रेतकर साली की हत्या कर दी. फिर सुबह साली का गला लेकर सड़कों पर घूमने लगा. इसके बाद आरोपी मंदिर पहुंचा और यहां जयकारा लगाने लगा. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें: Lalu Yadav: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव को झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की

Exit mobile version