Viral Video: आप जब भी ट्रेन में अपनी यात्रा करते हैं तो अक्सर आपके सीट के पास लिख रहता है कि कोच के अंदर या बाहर कचरा न फैलाएं. ट्रेन में मौजूद डस्टबिन में ही कचरा डालें. सीट के पास चिपके पंपलेट पर लिखा रहता है- ‘भारतीय रेलवे यात्रियों से अनुरोध करता है कि कूड़ा-करकट ट्रेन से बाहर न फेंके, बल्कि ट्रेन के अंदर मौजूद डस्टबिन का यूज करें.’ मगर आए दिन कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो जिसमें ट्रेन के कोच से लेकर डस्टबिन तक कचरे से भरी रहती है. यह कचरे कुछ यात्रियों द्वारा ट्रेन में फैलाया जाता है. मगर रेलवे स्टाफ ऐसा काम करें तो यह चौंकाने वाला है.
ट्रेन से निकाल कर ट्रैक पर फेंका सारा कचरा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें ट्रेन का एक स्टाफ चलती हुई ट्रेन का दरवाजा खोलकर बोगी के डस्टबिन में पड़े कचरे को बाहर की तरफ फेंक रहा है. यह चलती हुई ट्रेन से रेलवे ट्रैक पर सारा कचरा फेंक रहा है.
इस पोर्रे घटना की चौंकाने वाली बात यह है कि एक यात्री इस पूरे घटना का वीडियो बनता है. मगर फिर भी रेलवे स्टाफ अपना काम करता चला जाता है. यह वीडियो सोशल मैदा पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स इस घटना का वीडियो बना रहा है और पीछे से कह रहा है कि ट्रेन का स्टाफ कचरे को चलती ट्रेन से बाहर फेंक रहा है तो आम जनता क्या करेगी? इसके जवाब में कचरा फेंक रहा रेलवे कर्मचारी कहता है- कचरा कहा फेंकू?
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘उसे पता था कि उसकी रिकॉर्डिंग की जा रही है और लोग उसे बुरा-भला कह रहे हैं, फिर भी यह सब इस कथित रेलवे कर्मचारी को रोकने के लिए काफी नहीं था. यह अहंकार और आत्मविश्वास कहां से आता है?’ सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो सामने आया तुरंत ही लोगों का रिएक्शन भी इस पर आने लगा है.
यह भी पढ़ें: ‘तिरंगे का अपमान, लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग’… लंदन में विदेश मंत्री की सुरक्षा में चूक पर क्या बोला MEA
लोगों के आए रिएक्शन
वीडियो पर लोगों ने रियेक्ट किया है एक यूजर ने लिखा, ‘अविश्वसनीय! उसे देखकर लगता है कि वह अपनी सेवानिवृत्ति की आयु के करीब है और उसे किसी भी चीज की परवाह नहीं है, न तो नागरिक भावना और न ही कोई कार्रवाई जो उसके खिलाफ भारतीय रेलवे करेगी?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘क्योंकि एक बार सरकारी नौकरी लग गई फिर कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता उसका. यूनियन अपने वरिष्ठों के लिए जीना मुश्किल कर देगी, भले ही कोई जांच हो (कार्रवाई की बात तो भूल ही जाइए, भले ही वीडियो के रूप में स्पष्ट सबूत मौजूद हों. यही तो कारण है कि लोग कुछ भी कर सकते हैं.’
हालांकि अब इस पूरे मामले पर भारतीय रेलवे ने सफाई दी है. मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे की तरफ से एक्स पर वीडियो के ऊपर टैग करते हुए लिखा- ‘यह घटना 27 फरवरी की है. जिस दिन स्टाफ ने यह काम किया था. उसे उसी दिन काम से हटा दिया गया था.
