Vistaar NEWS

Maharashtra: सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी, सामने ही गड्ढे में फंसकर पलट गया ट्रक, जान बचाकर भागे सभी, Video

After the truck overturned in Maharashtra, everyone started running away.

महाराष्ट्र में ट्रक पलटने के बाद सभी लोग भागने लगे.

Maharashtra Viral Video: महाराष्ट्र के बीड(Beed) जिले में सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों के सामने ही ट्रक पलट गया. जिसके बाद सरकारी इंजीनियर और उनकी टीम ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि इस दौरान कोई ट्रक की चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

गड्ढे में कूदकर बचाई जान

पूरा मामला बीड जिले के वडवणी तालुका के खडकी गांव का है. यहां मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क और पुल निर्माण का काम हो रहा है. 9 जुलाई को सरकारी इंजीनियर समेत उनकी टीम निर्माण काम का निरीक्षण करने पहुंची थी. इसी दौरान सामने से गुजर रहा ट्रक गड्ढे में फंसकर पलट गया. ट्रक को पलटा देख सभी लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान कुछ लोग पास ही गड्ढे में भी कूदते नजर आए. जिससे कि ट्रक से बच सकें. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर लोगों ने उठाए सवाल

वहीं सोशल मीडिया पर ट्रक पलटने का वीडियो वायरल होने पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. विनीत कुमार सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘क्या सड़क में गुणवत्ता की कमी से जो ट्रक को नुकसान होता है उसकी भरपाई उसे दी जाती है या नहीं???’. वहीं लोगों ने सरकारी काम की क्वालिटी और उसमें भ्रष्टाचार की बात को लेकर सिस्टम की आलोचना की है.

ये भी पढे़ं: ‘एक भी फोटो दिखाइए, जिसमें भारत का नुकसान हुआ हो’, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बोले NSA अजित डोभाल

Exit mobile version