Vistaar NEWS

दिल्ली-NCR में ‘आफत की बारिश’, घर से निकलना भी हुआ मुश्किल? गुरुग्राम में ‘वर्क फ्रॉम होम’ का फरमान जारी

Delhi NCR Weather

गुरुग्राम में भारी बारिश

Delhi NCR Weather: अगर आप दिल्ली-एनसीआर या उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, तो आप इस समय एक ऐसे मौसम का सामना कर रहे हैं, जिसे अब सिर्फ ‘बारिश’ कहना शायद सही नहीं होगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘आफत की बारिश’ की, जिसने बीते 24 घंटों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. न केवल मौसम खुशनुमा हुआ है, बल्कि गुरुग्राम में तो हालात ऐसे हो गए हैं कि अब प्रशासन को सीधे तौर पर ‘वर्क फ्रॉम होम’ का फरमान जारी करना पड़ा है.

जहां रातभर बरसी आफत

बुधवार रात 7 बजे से गुरुवार सुबह 7 बजे तक गुरुग्राम में कुल 133 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसमें भी, रात 7:30 बजे से 9:00 बजे के बीच, सिर्फ डेढ़ घंटे में 103 मिलीमीटर बारिश हुई. इसे मौसम विभाग ने ‘अत्यंत तीव्र बौछार’ बताया है. आप कल्पना कर सकते हैं कि सड़कों पर क्या मंजर रहा होगा? ये आंकड़ा किसी तूफान से कम नहीं है.

इसी भयावह स्थिति को देखते हुए, गुरुग्राम के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने तत्काल प्रभाव से एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है. इसमें साफ-साफ कहा गया है कि आज, 10 जुलाई 2025 को सभी कॉरपोरेट ऑफिस और निजी संस्थान अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सुविधा दें. इसका सीधा मकसद भारी ट्रैफिक जाम से बचना है, क्योंकि सड़कें पानी से भरी हैं और आवाजाही बेहद मुश्किल हो गई है.

अभी तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है!

दिल्ली में भी कल से रुक-रुककर लगातार बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि यह तो अभी सिर्फ शुरुआत है. आज भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

स्काइमेट वेदर के अनुसार, मानसून की एंट्री के बाद भी दिल्ली में वैसी ‘मूसलाधार’ बारिश नहीं हुई थी, जिसकी उम्मीद थी. लेकिन अब संकेत मिल रहे हैं कि अगले कुछ दिन दिल्ली वालों के लिए भारी होने वाले हैं. 11 जुलाई को बारिश की तीव्रता और उसका फैलाव दोनों बढ़ने वाले हैं. और अगर आप वीकेंड प्लान कर रहे हैं, तो रुकिए. 13 जुलाई की रात से लेकर 14 जुलाई की सुबह तक तो दिल्ली में ‘तेज और तीव्र बारिश’ के आसार हैं. मतलब, आफत वाली बारिश! कल की बारिश में नजफगढ़ में सीजन की पहली बार 100 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो एक बड़ा संकेत है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, सुबह-सुबह हिली धरती, घरों से निकले लोग

कहीं राहत, तो कहीं आफत का अलर्ट!

उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कहीं धूप है, तो कहीं बारिश. लेकिन आज पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना है. चिंता की बात यह है कि कुछ जगहों पर ‘भारी बारिश के साथ बादल गरजने और बिजली चमकने’ का भी अलर्ट जारी किया गया है.

अगर आप उत्तर प्रदेश के इन शहरों में रहते हैं, तो सावधानी बरतें. बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में ‘भारी बारिश’ का खतरा है. इसके अलावा, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और सोनभद्र में भी ‘बादल गरजने और बिजली चमकने’ के आसार हैं.

मानसून अब अपने पूरे शबाब पर है और यह ‘आफत की बारिश’ कई इलाकों में मुसीबत खड़ी कर रही है. गुरुग्राम की एडवाइजरी एक बड़ा संकेत है कि हमें मौसम को हल्के में नहीं लेना चाहिए. तो, अगर आप इन इलाकों में हैं, तो आज बेवजह घर से न निकलें, ट्रैफिक अपडेट्स पर नज़र रखें और सुरक्षित रहें. यह समय प्रकृति की ताकत को समझने और उसके अनुसार चलने का है.

Exit mobile version