Punjab News: पंजाब की राजनीति में आजकल एक नाम खूब चर्चा में है. वो है आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत पठानमाजरा (Harmeet Pathanmajra). लेकिन इस बार वजह कोई राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि एक ऐसा कांड है जो किसी क्राइम थ्रिलर फिल्म की कहानी जैसा लगता है. विधायक जी को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं.
कैसे भागा विधायक?
घटना तब घटी जब पुलिस विधायक हरमीत को गिरफ्तार करके थाने ले जा रही थी. हरियाणा के करनाल से गिरफ्तारी हुई थी. अचानक रास्ते में विधायक और उनके साथियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस अचानक हुए हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. इसी हंगामे का फायदा उठाकर हरमीत पठानमाजरा अपनी गाड़ी पुलिसवालों के ऊपर चढ़ाकर मौके से फरार हो गए.
पुलिस सूत्रों की मानें तो विधायक के साथी दो गाड़ी लेकर आए थे. एक स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर. पुलिस ने तेजी दिखाई और फॉर्च्यूनर गाड़ी को पकड़ लिया, लेकिन विधायक स्कॉर्पियो में बैठकर पुलिस की पकड़ से दूर निकल गए. अब पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें: पंजाब में त्राहिमाम… उफान पर सतलज-ब्यास-रावी नदी, डूबे 1300 गांव, दिल्ली में बाढ़ का अलर्ट
गिरफ्तारी की वजह क्या थी?
विधायक हरमीत को एक महिला की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया था. महिला ने उन पर रेप का गंभीर आरोप लगाया था. यह खबर सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया.
इस घटना के पीछे एक और कहानी है. हाल ही में विधायक हरमीत पठानमाजरा ने अपनी ही पार्टी और पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उन्होंने अपने इलाके में आई बाढ़ को लेकर सरकार के काम पर सवाल उठाए थे. हरमीत ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की आलोचना की थी.
उन्होंने यहां तक कह दिया था कि अगर सच बोलने के लिए पार्टी उन्हें बाहर भी निकाल दे, तो उन्हें मंजूर है. इस बयान के बाद उनकी सुरक्षा हटा ली गई थी. अब उनकी गिरफ्तारी और फिर फरार होने की खबर ने पूरे मामले को और भी ज्यादा पेचीदा बना दिया है.
