Ind Vs Pak: एशिया कप में भारत के पाकिस्तान से हो रहे क्रिकेट मैच का देशभर में विरोध हो रहा है. आम आदमी पार्टी(AAP) के कार्यकर्ताओं ने राजधानी दिल्ली में मंच से टीवी तोड़कर विरोध जताया. आप की महिला विंग की कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. आप कार्यकर्ताओं का टीवी तोड़ने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि जहां भी मैच का लाइव प्रसारण होगा, विरोध करेंगे.
भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के ख़िलाफ़ AAP महिला विंग ने TV तोड़कर किया विरोध🔥 pic.twitter.com/ivTJCmj9Wu
— AAP (@AamAadmiParty) September 14, 2025
‘अरबों डॉलर का सट्टा लगाकर मैच खेला जा रहा है’
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे मैच में सट्टा लगाने का आरोप लगाया है. सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘ये मैच क्यों खेला जा रहा है. ये मैच इसलिए खेला जा रहा है क्योंकि अरबों डॉलर का सट्टा लगाया गया है. भाजपा के कार्यकर्ता छिपकर बैठे हैं. भाजपा के कार्यकर्ताओं को पता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ी बेइज्जती करवा दी है.
पहलगाम हमले के बाद मोदी ने कहा था कि उनकी रगों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है. लेकिन सितंबर आते-आते आपका सिंदूर ठंडा पड़ गया. आज हमारी माताएं-बहनें सिंदूर लेकर आईं हैं और इस सिंदूर की ताकत पूरी दुनिया देखेगी.’
उत्तर प्रदेश की BJP सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कह रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान के साथ मजबूरी में क्रिकेट मैच खेलना पड़ रहा है!!
— AAP (@AamAadmiParty) September 14, 2025
आख़िर ऐसी क्या मजबूरी है, जो देश के सम्मान और स्वाभिमान से ज़्यादा महत्वपूर्ण है?
बीजेपी सीधे-सीधे क्यों नहीं कह देती है कि वह मजबूरी… pic.twitter.com/4wBp2SaYYb
‘किस मजबूरी में मैच खेल जा रहा है’
आम आदमी पार्टी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि मजबूरी के कारण भारत मैच खेल रहा है. आखिर ऐसी क्या मजबूरी है, जो देश के सम्मान और स्वाभिमान से ज्यादा महत्वपूर्ण है. बीजेपी सीधे-सीधे क्यों नहीं कह देती है कि वह मजबूरी अमित शाह के बेटे जय शाह के धंधे की है.’
ये भी पढ़ें: चाइना बॉर्डर के पास भारत की बड़ी तैयारी, नॉर्थ ईस्ट में 500 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछेगी
