Vistaar NEWS

परीक्षा में मोबाइल से नकल करते पकड़ी गईं ABVP प्रांत मंत्री पूनम भाटी, NSUI ने की पद से हटाने की मांग

ABVP State Minister Poonam Bhati

ABVP प्रांत मंत्री पूनम भाटी

Jodhpur News: जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में सोमवार सुबह एमए हिंदी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की प्रांत मंत्री पूनम कंवर भाटी नकल करते हुए पकड़ी गईं. यह घटना सुबह 7 से 10 बजे की परीक्षा पारी में हुई, जिसने छात्र राजनीति से लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तक हलचल मचा दी.

ABVP के पास से बरामद हुआ मोबाइल

परीक्षा केंद्र पर डिप्टी सुपरिंटेंडेंट राजश्री राणावत निरीक्षण के लिए पहुंचीं तो उन्हें पूनम पर शंका हुई. जांच के दौरान उनके पास से मोबाइल बरामद किया गया, जिसके जरिए वे नकल कर रही थीं. तत्काल उनकी उत्तर पुस्तिका जब्त कर ली गई और नकल प्रकरण दर्ज किया गया. इसके बाद उन्हें नई कॉपी देकर परीक्षा जारी रखने की अनुमति दी गई. हालांकि, इस घटना के सामने आने के बाद विवाद गहराता चला गया.

NSS के माध्यम से किेया था राजस्थान का प्रतिनिधित्व

पूनम भाटी ने जनवरी 2025 में ABVP की प्रांत मंत्री का पद संभाला था. वे जैसलमेर जिले के झिनझिनयाली गांव की रहने वाली हैं. वर्ष 2024 में गणतंत्र दिवस परेड में NSS के माध्यम से राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. कर्तव्य पथ पर उनकी मौजूदगी ने प्रदेश को गौरवान्वित किया था, लेकिन मौजूदा नकल प्रकरण ने उनकी छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ABVP ने की मामले को दबाने की कोशिश

घटना की जानकारी मिलते ही ABVP के कुछ पदाधिकारी मामले को दबाने की कोशिश में जुट गए. हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. न्यू कैंपस केंद्र की इंचार्ज डॉ. सुशीला शक्तावत से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. पूनम भाटी से भी उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने चुप्पी साध रखी है.

ये भी पढे़ं- 100 Years Of RSS: संघ के शताब्दी वर्ष पर PM मोदी जारी करेंगे डाक टिकट और सिक्का, 1925 में हेडगेवार ने रखी थी नींव

NSUI ने की पद से हटाने की मांग

इस बीच, राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) ने पूरे मामले को गंभीर बताते हुए पूनम को तत्काल प्रांत मंत्री पद से हटाने की मांग की है. NSUI के जिला अध्यक्ष बबलू सोलंकी और राष्ट्रीय प्रवक्ता पारस गुर्जर ने कहा कि यह घटना न केवल ABVP की छवि को नुकसान पहुंचाती है बल्कि विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा पर भी धब्बा लगाती है.

Exit mobile version