UP News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर अखिल विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. ABVP ने मुख्यमंत्री को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. ABVP का कहना है कि अगर लाठीचार्ज के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे. अखिल विद्यार्थी परिषद का कहना है कि लाठीचार्ज किसके आदेश पर किया गया था, इसके बारे में अब तक नहीं पता चला है.
ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ खोला मोर्चा
अखिल विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि श्रीरामस्वरूप यूनिवर्सिटी में बाहरी गुंडों ने प्रदर्शन कर रहे ABVP के कार्यकर्ताओं पर हमला किया और पुलिस ने लाठीचार्ज किया. प्रदर्शन करना छात्रों का अधिकार है. लेकिन छात्रों को बर्बरता के साथ पीटा गया.
वहीं परिषद ने यूपी के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ भी मोर्चा खोला है. राजभर ने पुलिस की लाठीचार्ज की कार्रवाई को सही ठहराया था और कहा था कि अराजकता नहीं फैलानी चाहिए. इसके बाद अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में राजभर के सरकारी आवास के सामने जमकर प्रदर्शन किया. वहीं इस प्रदर्शन को लेकर ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने आरोप लगाया था कि ABVP के पत्थरबाजी कर रहे हैं और गुंडागर्दी करते हैं. जिसके बाद ABVP ने राजभर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गोरखपुर में ओम प्रकाश राजभर की प्रतीकात्म रूप से शव यात्रा निकाली गई.
CO को सस्पेंड करके इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया
वहीं मामला तूल पकड़ने के बाद मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया. साथ ही छात्रों पर लाठीचार्ज की जांच अयोध्या आईजी को सौंपी है. इसके अलावा सीओ हर्षित चौहान को सस्पेंड कर दिया. वहीं एक इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही अयोध्या के मंडल आयुक्त को संबंधित कॉलेज की डिग्री वैधता को लेकर जांच करने के आदेश दिए.
श्रीराम स्वरूप यूनिवर्सिटी में 3 दिन पहले हुआ था लाठीचार्ज
बाराबंकी में श्रीराम स्वरूप यूनिवर्सिटी में गैर मान्यता प्राप्त एलएलबी कोर्स चलाने को लेकर छात्र विरोध कर रहे हैं. वहीं 3 दिन पहले यानी सोमवार को छात्र प्रदर्शन कर रहे थे, इस दौरान AVBP के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. उनको दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पीटा गया. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुए थे. वहीं इसके बाद से ABVP लगातार पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है.
ये भी पढ़ें: UP News: 8 साल से लापता पति रील में दूसरी महिला के साथ मिला, पत्नी ने करवाया गिरफ्तार
