Vistaar NEWS

9 साल बाद JNU छात्र संघ चुनाव में ABVP की वापसी, लेफ्ट कैडिडेंट्स की 3 पदों पर जीत, नीतीश कुमार बने अध्यक्ष

Nitish Kumar and Vaibhav Meena

JNU छात्र संघ चुनाव 2025

JNU Students Union Election 2025: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुए छात्र संघ चुनाव में लेफ्ट कैंडिडेट्स ने जीत हासिल की है. JNU के स्टूडेंट यूनियन (JNUSU) चुनाव में 4 में से पदों पर लेफ्ट कैंडिडेट्स ने जीत दर्ज की है. लेफ्ट कैंडिडेट्स ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव पद पर अपना दबदबा बनाया है.

9 साल बाद ABVP की एंट्री

वहीं इस बार 9 साल बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी ABVP ने चुनाव में वापसी की है. ABVP ने संयुक्त सचिव पद पर जीत दर्ज की है. ABVP के वैभव मीणा संयुक्त सचिव बने हैं.

नीतीश को मिले सबसे अधिक वोट

JNUSU चुनाव आयोग की ओर से रविवार देर रात नतीजे जारी किए गए. जिसके अनुसार, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन यानी AISA के नीतीश कुमार ने 1,702 वोट पाकर अध्यक्ष पद जीत लिया. इसी पद पर ABVP की शिखा स्वराज को 1430 जबकि स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी SFI कैंडिडेट तैयब्बा अहमद को 918 वोट मिले.

इसके बाद उपाध्यक्ष पद पर डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन यानी DSF की मनीषा को 1150 वोट मिले. ABVP के निट्टू गौतम 34 वोटों की मार्जिन से हार गए. महासचिव पद पर मुन्तहा फातिमा को 1520 वोट मिला. ABVP के वैभव मीणा को 1518 वोट मिले. 25 अप्रैल को हुए चुनाव में 7,905 स्‍टूडेंट्स में से 5,500 ने इलेक्‍शन में मतदान किया था.

यह भी पढ़ें: सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला, करणी सेना ने टायर-पत्थर फेंके, कहा- माफी नहीं मांगेंगे तो ये होता रहेगा

ABVP ने रचा इतिहास

ABVP ने वामपंथी गढ़ में 42 में से 23 काउंसलर सीटें जीतकर इस बार इतिहास रच दिया है. स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज में 25 साल बाद ऐतिहासिक जीत, इंटरनेशनल स्टडीज में बड़ी सफलता हासिल की. यह किसी भी छात्र संगठन द्वारा जीती गई सबसे अधिक सीटें हैं. ABVP ने अकेले दम पर चुनाव लड़ा और 9 साल बाद JNUSU में जगह बनाई. साल 2015-16 के बाद ABVP ने JNUSU के केंद्रीय पैनल में जगह बनाई है. ABVP ने 2000-01 में अध्यक्ष पद जीता था.

Exit mobile version