Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के तीसा उपमंडल के चनवास इलाके में बीती रात, 7 अगस्त को एक भीषण कार हादसा हुआ. एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में से पांच एक ही परिवार के सदस्य थे.
कैसे घटी ये घटना?
यह हादसा चंबा के चनवास क्षेत्र में रात के समय हुआ, जब कार तीसा के किसी मार्ग पर जा रही थी. शुरूआती जांच के मुताबिक, कार के अनियंत्रित होने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण वाहन खाई में गिर गया.
इस दुर्घटना में छह लोगों की जान गई, जिनमें से पांच एक ही परिवार से थे. मृतकों के नाम और अन्य पहचान विवरण अभी तक सार्वजनिक रूप से साझा नहीं किए गए हैं. स्थानीय प्रशासन और पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन और स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. हालांकि, खाई की गहराई और रात के समय के कारण बचाव कार्य में काफी चुनौतियां आईं. सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, इसलिए कोई जीवित नहीं बचा.
चंबा ज़िला के तीसा के चनवास में हुई कार दुर्घटना में 6 लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद एवं पीड़ादायक है।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 8, 2025
शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत जनों की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक-संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं…
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने आधिकारिक X पोस्ट में लिखा- ‘चंबा ज़िला के तीसा के चनवास में हुई कार दुर्घटना में 6 लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत जनों की आत्मा को शांति प्रदान करें.’ इधर, पुलिस प्रशासन इस घटना की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में 9 अगस्त तक बरसेंगे बादल, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी, जानें आपके शहर का हाल
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए सभी संभावित पहलुओं की पड़ताल की जा रही है. सड़क की स्थिति, चालक की लापरवाही, या तकनीकी खराबी जैसे कारकों की जांच की जा रही है. तीसा उपमंडल के इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिसके कारण सड़क सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.
