Gujarat: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देश भर में अवैध घुसपैठियों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है. हाल ही गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने विशेष अभियान चलाकर एक हजार से अधिक बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया था. ये सभी अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. अब इसी बीच बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर अहमदाबाद में पुलिस का बुलडोजर एक्शन देखने को मिल रहा है.
पुलिस का बुलडोजर एक्शन
मंगलवार, 29 अप्रैल को अहमदाबाद के शाहआलम इलाके के पास चंडोला तालाब क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर पुलिस ने बुलडोजर एक्शन किया है. गुजरात पुलिस ने सोमवार रात से ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी थीं. यहां 50 बुलडोजर और 30 डंपर लगाए गए हैं.
चंदोला झील के आसपास बनी सभी झुग्गी-झोपड़ियों को पुलिस ने जमींदोज कर दिया गया है. इस पूरे इलाके में अवैध बांग्लादेशी प्रवासी रहते थे. ऐसे में पुलिस ने बुलडोजर एक्शन लेते हुए 800 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि चंदोला झील क्षेत्र में बुलडोजर चलाने से पहले पुलिस ने इस पूरे इलाके की बिजली काट दी. इसके बाद 50 जेसीबी मशीनें और 30 एमएमसी डंपर बुलाए गए. इस दौरान 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे. बस्ती पर कार्रवाई के दौरान 800 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से 143 की पहचान बांग्लादेशी नागरिक के रूप में हुई है.
फार्महाउस पर चला पुलिस का हथौड़ा
पुलिस की इस कार्रवाई में 2000 गज के फार्महाउस को भी तोड़ दिया गया है. झुगियों को हटाने गई पुलिस की टीम इस फार्महाउस को देख चौंक गई. कमिश्नर कार्रवाई के लिए पहुंचे तो झुग्गियों के बीच 2000 वर्ग गज में फैला एक शानदार फार्महाउस किसी लल्ला बिहारी नाम के व्यक्ति का बताया गया. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही लल्ला बिहारी फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने अवैध फार्महाउस को भी जमींदोज कर दिया.
ड्रोनों से इलाके की रेकी
बांग्लादेशी बस्ती पर कार्रवाई करते समय पुलिस ने पूरे इलाके में 10 से ज्यादा ड्रोन तैनात किए. जिससे पूरे इलाके पर नजर रखी गई. पुलिस, क्राइम ब्रांच, एसओजी, साइबर क्राइम और एसआरपी की टीमें इलाके में तैनात हैं.
क्राइम ब्रांच कर रही जांच- कमिश्नर
अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ज्ञानेंद्र सिंह मलिक ने कहा- ‘हाल ही में, पुलिस ने तीन दिन पहले एक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया, 180 से अधिक अवैध बांग्लादेशियों की पहचान की गई है, यह प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा, नगर निगम चंदोला झील क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहा है. पुलिस ने व्यापक व्यवस्था की है, लगभग 2,000 पुलिस बल तैनात है. हमने लल्लू बिहारी नाम के एक व्यक्ति और उसके कुछ सहयोगियों के खिलाफ FIR दर्ज की है जो यहां फर्जी रेंट एग्रीमेंट बनाते थे, उनके लिए आधार कार्ड बनवाते थे. इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. क्राइम ब्रांच द्वारा जांच जारी है.’
गुजरात हाईकोर्ट पहुंचा मामला
इन बस्तियों में रहने वाले लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि कानूनी प्रक्रिया और नियमों का पालन किए बिना तोड़फोड़ की गई है. याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि यहां रहने वालों के बांग्लादेशी होने का कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया है. पुलिस ने बीते दो दिन में इलाके से 890 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इनमें से 143 लोगों की पहचान बांग्लादेशी नागरिकों के रूप में हुई है. पुलिस की ये कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद की गई है.
