Vistaar NEWS

Sonu Sood: एक्टर सोनू सूद ने सोसायटी में घुसा सांप पकड़ा, Video शेयर कर दी चेतावनी, कहा- एक्सपर्ट की मदद से पकड़ें

Sonu Sood caught the snake that entered the society.

सोसायटी में घुसे सांप को सोनू सूद ने पकड़ा.

Sonu Sood: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोनू सूद ने सोशल मीडिया एक्स पर सांप पकड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो एक सांप को बैग में डालते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपने फैंस को अलर्ट भी किया है. उन्होंने कहा कि आप लोग ऐसा खुद ना करें, इसके लिए एक्सपर्ट की मदद लें.

Video में कहा- सांप जहरीला नहीं है

सोनू सूद ने एक्स पर 58 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो एक सांप पकड़ने हुए हैं. वीडियो में सोनू सूद ने कहा, ‘ये हमारी सोसायटी में आया है. यह सांप जहरीला नहीं है. लेकिन इसको पकड़ने के लिए आपको बहुत ध्यान रखने की जरूरत है. मुझे तो पकड़ना आता है. लेकिन आप लोग एक एक्सपर्ट की मदद से ही इसको पकड़ें.’

इसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद एक व्यक्ति से बैग मांगा और फिर धीरे-धीरे सांप को बैग के अंदर डाल दिया. वीडियो में उन्होंने बताया कि अब सांप को किसी साफ इलाके में छोड़ देंगे.

फैंस ने एक्टर की जमकर की तारीफ

वहीं सांप को सोसायटी से पकड़ने पर सोशल मीडिया पर फैंस ने सोनू सूद की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा- सर आप तो असली वाले हीरो निकले, हम तो टीवी वाला हीरो समझ रहे थे. एक दूसरे यूजर ने एक्स पर लिखा- सोनू सूद सर ने आज फिर कुछ अलग कर दिखाया. जहां लोग सांप देखकर भाग जाते हैं, वहीं सोनू सूद ने अपने हाथों से जिंदा सांप पकड़कर लोगों को दिखाया. ना कोई घबराहट, और न ही डर. बस एक सच्चे हीरो की तरह.

सोनू सूद का अक्सर किसी ना किसी चीज को लेकर वीडियो वायरल हो ता रहता है. जिसके कारण फैंस के बीच वो काफी सुर्खियां बटोरते हैं.

ये भी पढ़ें: MP: ‘राहुल गांधी देश का इतिहास नहीं जानते, सिर्फ स्क्रिप्ट देखकर स्पीच देते हैं’, RSS पर दिए बयान पर विश्वास सारंग भड़के

Exit mobile version