Vistaar NEWS

जिसे कूड़े से उठाकर कलेजे से लगाया, उसी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी मां की हत्या, हिला कर रख देगी ओडिशा की ये खबर

Odisha Murder

मृतक महिला की तस्वीर

Odisha Murder: कभी सुना है कि जिस मां ने सड़क किनारे मिली मासूम को अपनी बेटी बनाकर पाला-पोसा, उसी बेटी ने उसकी जान ले ली? ओडिशा के गजपति जिले से एक ऐसी दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जो हर किसी को हैरान कर रही है. एक 13 साल की लड़की ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपनी 54 साल की मां राजलक्ष्मी की बेरहमी से हत्या कर दी. वजह? मां का अपनी बेटी के रिश्तों पर एतराज.

महिला को सड़क पर मिली थी बच्ची

13 साल पहले भुवनेश्वर की सड़कों पर एक मासूम सी बच्ची मिली थी. राजलक्ष्मी और उनके पति ने उस बच्ची को गोद लिया और उसे अपनी बेटी की तरह प्यार दिया. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. राजलक्ष्मी के पति का एक साल बाद निधन हो गया, और तब से वो अकेले ही बच्ची का पालन-पोषण करती रहीं. अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा देने के लिए वो पारलाखेमुंडी शिफ्ट हो गईं, जहां उन्होंने एक किराए का मकान लिया और बेटी को केंद्रीय विद्यालय में दाखिला दिलवाया. लेकिन किसे पता था कि यही बेटी उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी दुश्मन बन जाएगी?

प्यार, धोखा और साजिश

पुलिस के मुताबिक, 13 साल की यह लड़की दो बड़े लड़कों गणेश रथ और दिनेश साहू के साथ रिलेशनशिप में थी. राजलक्ष्मी को यह रिश्ता बिल्कुल पसंद नहीं था. वो बार-बार बेटी को समझातीं, लेकिन बेटी पर इसका कोई असर नहीं हुआ. उल्टा, उसने मां के खिलाफ एक खतरनाक साजिश रच डाली. पुलिस का कहना है कि लड़की ने पहले मां के सोने के गहने चुराकर गणेश को दे दिए, जिसने उन्हें गिरवी रखकर 2.4 लाख रुपये जुटाए. लेकिन बात यहीं नहीं रुकी.

यह भी पढ़ें: भारत के कूटनीतिक ‘पंच’ ने पाकिस्तान को किया पस्त, अब नकल करने लगा आतंकिस्तान

खौफनाक हत्या का प्लान

29 अप्रैल को तीनों ने मिलकर राजलक्ष्मी की हत्या कर दी. कैसे? तकिए से उनका दम घोंटकर. हत्या के बाद, लड़की ने बड़े ही चालाकी से पड़ोसियों और रिश्तेदारों को बताया कि उनकी मां को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. इतना ही नहीं, उसने मां का शव पुरी ले जाकर अंतिम संस्कार भी कर दिया, ताकि कोई शक न करे. लेकिन कहते हैं न, सच को ज्यादा देर तक छुपाया नहीं जा सकता.

पुलिस की तफ्तीश

राजलक्ष्मी के रिश्तेदारों को कुछ गड़बड़ लगा. उन्होंने पारलाखेमुंडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने जांच शुरू की तो एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हुए. पुलिस को तीन मोबाइल फोन मिले, जिनमें साजिश से जुड़े मैसेज थे. हत्या में इस्तेमाल हुए दो तकिए और चुराए गए 30 ग्राम सोने के गहने भी बरामद हुए. आखिरकार, लड़की, गणेश और दिनेश तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गजपति के एसपी जतिंद्र कुमार पांडा ने बताया, “यह एक बेहद दुखद और चौंकाने वाला मामला है. जांच अभी जारी है, और हम हर पहलू को खंगाल रहे हैं.”

Exit mobile version