Uttar Pradesh: सास-दामाद के फरार होने की अजीबोगरीब खबर हाल ही में यूपी के अलीगढ़ जिले में सामने आई थी. इसी तरह का मामला अब बस्ती में सामने आया है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही बेटी की शादी तय हुई थी. लेकिन यहां सास अपने होने वाले दामाद के साथ ही फरार हो गई. इस मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है और दोनों की तलाश तेज कर दी है.
कुछ दिन पहले ही तय हुई थी बेटी की शादी
बस्ती के दुबौलिया थाना क्षेत्र का यह मामला है, जहां शादी तय होने के कुछ दिनों बाद बेटी और उसके होने वाले पति के बीच बातचीत होने लगी थी. लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच बातें कम होने लगी. उसी दौरान सास और होने वाले दामाद के बीच अधिक बात होने लगी. जब उन दोनों के बात करने का समय बढ़ने लगा तब घर वालों को शक हुआ. उसके बाद पिता ने उस लड़के से अपनी बेटी की शादी तुड़वा दी. बेटी की शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी. मई महीने में ही बेटी की शादी होने वाली थी. लेकिन बेटी की शादी से पहले ही लड़का उसकी मां के साथ फरार हो गया.
परिजन वोले अलीगढ़ केस से लिया सबक
बेटी के परिजनों का कहना है उनको अलीगढ़ में भागे सास-दामाद केस का पता था. जब उन्होंने देखा कि सास और दामाद के बीच कुछ ज्यादा ही बातें हो रही थी, तब शक हुआ था और बेटी की शादी दूसरी जगह तय कर दी थी. इसके बावजूद दोनों के बीच बातचीत कम नहीं हुई.
यह भी पढ़ें: “जासूसी सॉफ्टवेयर से आतंकियों पर नजर रखना गलत कैसे?”, पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूछा सवाल
अलीगढ़ में भी सामने आया था ऐसा ही मामला
बता दें कि कुछ सप्ताह पहले ही अलीगढ़ से खबर आई थी कि सास अपने दामाद के साथ फरार हो गई. लड़की की शादी तय होने के बाद बेटी की मां और दामाद के बीच घंटों फोन पर बातें होती थीं. उसके बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था और दोनों फरार हो गए. हालांकि कई दिनों बाद दोनों पुलिस के पास पहुंचे थे और तब इस मामले में एक और ट्विस्ट आया था. लड़के का कहना था सास को उसका पति मारता था जिस वजह से दामाद को अपनी सास का दुख और दर्द देखा नहीं गया और सास को लेकर फरार हो गया.
