Vistaar NEWS

‘मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद…’, RJD से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप का लालू-राबड़ी के नाम इमोशनल पोस्ट

Tej Pratap Yadav

तेज प्रताप यादव

Tej Pratap Yadav: बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को पार्टी से निष्कासित करने के बाद उन्होंने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी के नाम से एक इमोशनल पोस्ट की है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उनकी सारी दुनिया मम्मी और पापा में समाई हुई है.

‘मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद…’

RJD से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप रविवार सुबह सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने एक माता-पिता के नाम एक इमोशनल पोस्ट की इसमें लिखा कि मेरे प्यारे मम्मी-पापा, मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है. भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश. आप हैं तो सबकुछ है मेरे पास. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और. उन्होंने आगे लिखा कि पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस मम्मी-पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा.

गर्लफ्रेंड के साथ शेयर की थी फोटो

लालू यादव के बड़े बेटे और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेज प्रताप यादव ने गर्लफ्रेंड के साथ अपनी फोटो शेयर की थी. फेसबुक पर पोस्ट करते हुए तेज प्रताप ने लिखा था, ‘मैं तेजप्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हम लोग पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में रह रहे हैं. लेकिन आप लोगों से कह नहीं पाया.’

सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड के साथ फोटो पोस्ट करने के बाद उसे अकाउंट से डिलीट कर दिया गया. तेज प्रताप ने कहा था कि मेरा अकाउंट किसी ने हैक कर लिया था.

ये भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान से युद्ध के दौरान भारत के फाइटर जेट को नुकसान हुआ था? CDS अनिल चौहान ने कह दी ये बड़ी बात

6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किए गए

तेज प्रताप यादव को गर्लफ्रेंड के साथ फोटो पोस्ट करने के बाद उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा था कि बड़े बेटे की गतिविधि, लोक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. इसलिए उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.

Exit mobile version